Shubman Gill ने तोड़ा सचिन और ईशान किशन का रिकार्ड, बना दिया धमाकेदार डबल सेंचुरी..

Shubman Gill Latest News : भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हुए वनडे सीरीज के पहले मैच के दौरान ही अपनी बल्लेबाजी का तूफान कीवियों को दिखाया, जिसकी बदौलत भारत ने कीवियों को 350 रनों का बड़ा टारगेट रखा. शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 208 रन बनाए जिसमें 19 चौके और 8 छक्के शामिल थे।
Shubman Gill ने तोड़ा ईशान किशन का रिकार्ड :
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वन डे मैच में शुभमन गिल ने ईशान किशन का दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज का रिकार्ड ध्वस्त कर दिया, ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर यह उपलब्धि हासिल की थी।
गिल ने तोड़ा सचिन का रिकार्ड: शुभमन गिल ने अपनी इस दोहरे शतक के साथ इस मैदान पर एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ दिया है, सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 2009-2010 में इसी मैदान पर 175 रनों की शानदार पारी खेली थी।
सोशल मीडिया पर बन रहे है मीम: गिल के दोहरे शतक के बाद से पूरा सोशल मीडिया, सचिन तेंदुलकर और सारा तेंदुलकर के साथ शुभमन के मीम से भरा पड़ा हुआ हैं। यूज़र्स इसे खूब शेयर भी कर रहे हैं।