ये देखिए Bihar में बनकर तैयार हो रहा है नया शानदार स्टेडियम, अब मैदान से देख सकेंगे भारत का मैच..

see this a new magnificent
Publish : 01-04-2023 8:38 PM Updated : 01-04-2023 8:38 PM
Views : 148

Rajgir International Cricket Stadium : क्या आपको पता है कि बिहार राज्य में मोइनुल हक क्रिकेट स्टेडियम (Moinul Haque Cricket Stadium) राज्य का एकलौता सबसे बड़ा स्टेडियम है. जो कि पिछले 2 दशकों से उपेक्षा की मार झेल रहे पटना के इस मशहूर स्टेडियम की तस्वीर बदलने की कवायद भी शुरू हो गई है. अगर दूसरे शब्दों में कहें तो मोइनुल हक स्टेडियम को अब वर्ल्ड क्लास स्टेडियम बनाया जाएगा, इसके लिए काम भी शुरू हो चुका है.

 

इस स्टेडियम को लेकर ही कुछ दिनों पहले कला, संस्कृति और युवा विभाग ने एक प्रेजेंटेशन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के सामने रख दिया है. स्टेडियम से जुड़ा जो डिजाइन कला, संस्कृति और युवा विभाग ने रखा उसे मुख्यमंत्री ने बेहतर बताया है. अब विभाग यहां से आगे अपने काम को शुरू करेगा. बिहार सरकार की इस कवायद से प्रदेश के क्रिकेटर्स को उत्साह मिला है. उनके अनुसार, जिस स्टेडियम ने अंतराष्ट्रीय मुकाबलों की मेजबानी की है उसको अब बेहतर बनाया जाना चाहिए. दरअसल, इस स्टेडियम पर सबसे बड़ा और आखिरी अंतरराष्ट्रीय स्तर का मुकाबला साल 1996 विश्वकप के दौरान कीनिया और जिम्बाब्वे के बीच हुआ था.

 

‘झारखंड बनने के बाद से क्रिकेट की पूरी नस्ल बिहार में बर्बाद हो गई’ : इसके बाद इस स्टेडियम में कुछ और भी आयोजन हुए लेकिन झारखंड राज्य बनने के बाद क्रिकेट की पूरी नस्ल बिहार में बर्बाद हो गई. सरकार की उदासीनता के कारण सूबे के नवोदित क्रिकेटर झारखंड सहित दूसरे राज्यों में शिफ्ट हो गए. हालांकि, नवंबर 2018 में रणजी ट्रॉफी के कुछ मुकाबले जरूर बिहार के मोइनुल हक स्टेडियम पर खेले गए लेकिन कमोबेश ये उपेक्षा और लापरवाही का ही शिकार रहा. अब कला, संस्कृति और युवा विभाग इस स्टेडियम के कायाकल्प की योजना पर काम भी कर रहा है.

 

300 करोड़ खर्च कर इस स्टेडियम को नया लुक दिया जाएगा। : एक जानकारी के मुताबिक, मोइनुल हक स्टेडियम का अब जीर्णोद्धार होगा और इसके लिए काम भी शुरू हो गया है. करीब 300 करोड़ खर्च करके इस स्टेडियम को एक नया लुक दिया जाएगा. इस स्टेडियम को फिर से तैयार करने के दौरान मैदान को भी अब सही किया जाएगा और साथ ही 9 पिच प्रैक्टिस के लिए भी बनाए जाएंगे.

    IPL 2023 Winner: Ravindra Jadeja ने CSK का पांचवा IPL खिताब धोनी

    IPL 2023 Winner: Ravindra Jadeja ने CSK का पांचवा IPL खिताब धोनी

    30-05-2023 3:02 PM
    Virat Kohli: विराट के शतक की बदौलत RCB ने SRH को 8

    Virat Kohli: विराट के शतक की बदौलत RCB ने SRH को 8

    19-05-2023 6:18 AM
    IND vs PAK WC 2023: इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान के बीच महा

    IND vs PAK WC 2023: इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान के बीच महा

    10-05-2023 10:19 PM
    ICC World cup 2023 से कट सकता है इन पांच खिलाड़ियों का

    ICC World cup 2023 से कट सकता है इन पांच खिलाड़ियों का

    20-04-2023 1:26 PM