ऋषभ पंत का विकल्प 3 ही मैच में फेल, तिहरा शतक लगाने वाला होगा बाहर! सिक्सर किंग की एंट्री तय

टीम इंडिया (Team India) की पिछले 3-4 साल में टेस्ट की सफलता में विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत का अहम योगदान रहा.
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से लेकर इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में भी बल्ले से कमाल किया. हालांकि साल 2022 के अंत में उनका कार एक्सीडेंट हो गया था. इस कारण वे लंबे समय के लिए मैदान से दूर हो गए हैं.
भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज के लिए बतौर विकेटकीपर केएस भरत और ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया. सीरीज के पहले तीनों मुकाबले में केएस भरत उतरे, लेकिन वे तीनों ही मैच में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे.
टीम इंडिया 4 मैचों की सीरीज में अभी 2-1 से आगे चल रही है. चौथा और अंतिम टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद में होना है. यह मैच टीम के लिए अहम है, क्योंकि भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में डायरेक्ट क्वालिफाई करने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा.
29 साल के केएस भरत 3 टेस्ट में 14 की औसत से सिर्फ 57 रन ही बना सके. नाबाद 23 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. ऐसे में चौथे टेस्ट में बतौर विकेटकीपर ईशान किशन को मौका मिल सकता है. उन्होंने पिछले दिनों बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक भी ठोका है.
केएस भरत फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक तक लगा चुके हैं, लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर वे इस प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रहे. अब ईशान किशन चौथे टेस्ट में अपना प्रभाव छोड़ना चाहेंगे. 24 साल के ईशान सिक्सर किंग कहे जाते हैं. वे वनडे से लेकर टी20 तक में बड़े-बड़े शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं.
ईशान किशन का भी फर्स्ट क्लास का रिकॉर्ड अच्छा है. वे 48 मैच की 82 पारियों में 39 की औसत से 2985 रन बना चुके हैं. 6 शतक और 16 अर्धशतक लगाया है. इसमें 273 रन की बड़ी पारी भी शामिल है. वे लगभग 70 छक्के भी लगा चुके हैं
ईशान किशन ने 2021 में इंटरनेशनल डेब्यू किया. वे 13 वनडे में अब तक 46 की औसत से 507 रन बना चुके हैं. एक शतक और 3 अर्धशतक जड़ा है. वहीं 27 टी20 इंटरनेशनल में 653 रन बनाए हैं. 4 अर्धशतकीय पारी खेली है.