ऋषभ पंत का हेल्थ अपडेट आया सामने, जानिए टीम में उनके वापसी में कितना समय और लगेगा!

rishabh-pant-posted-a-post-on-instagram-related-to-his-health-update-bihar
Publish : 11-02-2023 1:10 PM Updated : 11-02-2023 1:10 PM
Views : 62

भारतीय विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कल 10 फरवरी को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर अपनी मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति का अपडेट देते हुए दो फोटो पोस्ट किया जिसमें ऋषभ पंत वैशाखी के सहारे चलते हुए नजर आ रहे हैं, आपको बता दें कि ऋषभ पंत पिछले साल 2022 में एक सड़क दुर्घटना के दौरान चोटिल हुए थे।

 

इंस्टाग्राम पोस्ट पर ऋषभ ने जिन शब्दों का चयन किया उससे मालूम पड़ता है कि रिश्ता काफी सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं, ऋषभ ने कैप्शन में लिखा: “एक कदम आगे, एक कदम मजबूत , एक कदम बेहतर।” ऋषभ पंत खुद को मजबूत रखते हुए जल्द से जल्द फिट होने का प्रयास कर रहे हैं। आपको बता दें कि इस साल बड़े टूर्नामेंट आयोजित होने हैं जिसमें एशिया कप समेत एक दिवसीय वर्ल्ड कप शामिल है।

 

आपको जानकारी के लिए बता दें कि दिसंबर को ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की अपने घर जा रहे थे इसी दौरान ऋषभ को झपकी आने की वजह से उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई और इस दुर्घटना में ऋषभ काफी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दुर्घटना के बाद ऋषभ पंत को देहरादून स्थित मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उनका प्राथमिक रूप से उपचार हुआ स्थिति सामान्य होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए मुंबई ले जाया गया जहां उनके घुटने का ऑपरेशन हुआ।

 

पंत फिलहाल टीम में वापसी के लिए तेजी से रिकवरी के प्रयास में हैं। इस दौरान वह सोशल मीडिया के माध्यम से अपने स्वास्थ्य और अपनी स्थिति साझा करते रहते हैं। और सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट से मालूम पड़ता है कि ऋषभ अपनी रिकवरी और टीम में वापसी को लेकर काफी सकारात्मक है।

 

लगभग 3 हफ्ते पहले उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि मृत्यु के निकट के अनुभव के बाद उनके रास्ते में आए सभी समर्थन के लिए वे आभारी हैं। पंत ने बताया कि सर्जरी सफल रही और वह तेजी से रिकवरी की राह पर हैं। इससे पहले भी ऋषभ ने एक पोस्ट किया था जिसमें वह धूप का आनंद लेते दिख रहे हैं पोस्ट में उन्होंने उन्होंने लिखा था कि जीवन में धूप जैसी छोटी-छोटी चीजों का आनंद लेने के लिए वह कितना धन्य महसूस करते हैं।

 

संभावना जताई जा रही है कि ऋषभ पंत कम से कम 6 महीनों के लिए क्रिकेट से दूर रह सकते हैं। ऋषभ जब बिना वैशाखी ओके सामान्य रूप से चल सकेंगे तब उनका रिहैबिलिटेशन पीरियड शुरू हो जाएगा। इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि ऋषभ की टीम में वापसी कब होगी।

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 तक बेहद व्यस्त है टीम इंडिया

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 तक बेहद व्यस्त है टीम इंडिया

26-03-2023 12:06 PM
ऋषभ पंत का विकल्प 3 ही मैच में फेल, तिहरा शतक लगाने

ऋषभ पंत का विकल्प 3 ही मैच में फेल, तिहरा शतक लगाने

08-03-2023 10:13 AM
अब Bihar में लाइव देखेंगे क्रिकेट मैच, राजगीर में बन रहा है

अब Bihar में लाइव देखेंगे क्रिकेट मैच, राजगीर में बन रहा है

04-03-2023 10:09 AM
भारतीय खिलाड़ियों को क्यों विदेशी T20 लीग में खेलने की जरूरत नहीं,

भारतीय खिलाड़ियों को क्यों विदेशी T20 लीग में खेलने की जरूरत नहीं,

26-02-2023 8:05 PM