LIVE: भारत vs न्यूजीलैंड तीसरा वनडे:टीम इंडिया की धीमी शुरुआत, 6 ओवर के बाद स्कोर 17

भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में बिना नुकसान के 17 रन बना लिए हैं। कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल नाबाद हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड ने एक बदलाव किया है। जबकि टीम इंडिया बिना किसी बदलाव के उतरी है। देखिए प्लेइंग इलेवन...
भारतः शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और यजुवेंद्र चहल।
न्यूजीलैंडः फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउदी और लॉकी फर्ग्युसन।
सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है टीम इंडिया
पहला मैच जीतकर कीवी टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। दूसरा मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। वेदर प्रिडिक्शन वेबसाइट एक्युवेदर के अनुसार तीसरे वनडे में भी बारिश की आशंका है। फिलहाल बारिश नहीं हो रही है और मुकाबला जारी है।
यदि यह मुकाबला बारिश के कारण रद्द होता है तो यह भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक का छठा बेनतीजा वनडे होगा। अगली तस्वीर में देखिए कि किस टीम के खिलाफ भारत के कितने वनडे मैच रद्द हुए हैं।
हाई स्कोरिंग पिच होने की उम्मीद
इस ग्राउंड पर अब तक 15 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 6 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 300 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया है। तीन बार 250 से 300 के बीच का स्कोर बना है। केवल तीन बार ऐसा हुआ है जब पहले बैटिंग करने वाली टीम 200 रन भी नहीं बना सकी है।
2019 से घर में कोई सीरीज नहीं हारी है कीवी टीम
न्यूजीलैंड की टीम पिछले कुछ सालों से घरेलू जमीन पर वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। कीवी टीम को घर में 2019 के बाद से किसी भी वनडे सीरीज में हार नहीं मिली है। 2019 में उसे भारत ने 4-1 से हराया था। उसके बाद से न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को दो बार और भारत व नीदरलैंड को 1-1 बार 3-0 के अंतर से हराया है।