बेगूसराय के 8वीं पास से ग्रेजुएट तक के युवाओं को नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानें- विस्तार से..

golden opportunity for the youth
Publish : 25-04-2023 2:28 PM Updated : 25-04-2023 2:28 PM
Views : 270

देश में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी से हर कोई परेशान है। ऐसे में अगर आप भी रोजगार की तलाश में है तो यह खबर आपके बड़े काम की है। क्योंकि बेगूसराय में 26 अप्रैल को रोजगार कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे 8वीं पास युवाओं से लेकर आईटीआई, डिप्लोमा और ग्रेजुएट के लिए सुनहरा मौका है। बेगूसराय नियोजनालय में वेलस्पुन इंडिया लिमिटेड के द्वारा 250 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, चयनित युवाओं को गुजरात में जॉब करने का मौका मिलेगा। यह जॉब कैंप का आयोजन 26 अप्रैल की सुबह 10:30 बजे से शाम 4 बजे तक जिला नियोजनालय संयुक्त श्रम भवन आईटीआई कैंपस में आयोजित होगा। जिसमे अभ्यर्थी अपने साथ बायोडाटा, आधार कार्ड, पैन कार्ड, संबंधित शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अंक पत्र, पासपोर्ट साइज दो रंगीन फोटो के साथ इस जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं।

 

बताते चलें कि गुजरात में काम करने का मिलेगा मौका 10वीं पास, 12वीं पास, आईटीआई, डिप्लोमा और ग्रेजुएट युवाओं को गुजरात में वेलस्पुन इंडिया लिमिटेड कंपनी के द्वारा काम करने का मौका दिया जायेगा। इस जॉब कैंप में 18 से 35 वर्ष तक के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। जिसमे चयनित अभ्यर्थियों को 9150 से 11,982 तक का वेतनमान दिया जाएगा।

बेगूसराय के 8वीं पास से ग्रेजुएट तक के युवाओं को नौकरी पाने

बेगूसराय के 8वीं पास से ग्रेजुएट तक के युवाओं को नौकरी पाने

25-04-2023 2:28 PM
राकेश सिन्हा ने सोनिया गांधी को दिया जवाब: बेगूसराय में राज्यसभा सांसद

राकेश सिन्हा ने सोनिया गांधी को दिया जवाब: बेगूसराय में राज्यसभा सांसद

13-04-2023 7:25 AM
डाक विभाग की लापरवाही से युवक का एक साल बर्बाद, कर दी

डाक विभाग की लापरवाही से युवक का एक साल बर्बाद, कर दी

07-04-2023 8:50 AM
Syeda Salva Fatima: पिता बेकरी में करते थे काम, फीस के भी

Syeda Salva Fatima: पिता बेकरी में करते थे काम, फीस के भी

04-03-2023 11:32 AM