Job Alert : बेगूसराय में इंटर और ग्रेजुएट पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 17 फरवरी को लगेगा रोजगार मेला

बेगूसराय. जिला नियोजनालय की ओर से एक बार फिर रोजगार मेला लगाया जा रहा है. जिसमें बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने का अवसर मिलेगा. जिला नियोजन कार्यालय की ओर से 17 फरवरी को रोजगार मेला लगाया जा रहा है. जिसमें 250 बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. आईटीआई कैंपस बेगूसराय में यह रोजगार मेला लगाया जाएगा. इसमें उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल हो रही है.
इंटर और ग्रेजुएट युवा जॉब कैंप में ले सकते हैं हिस्सा
जॉब पाने वाले युवाओं के लिए इंटर और ग्रेजुएट युवा शामिल हो सकते हैं. यह रोजगार मेला सिर्फ पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के लिए है. मेले में 18 से 28 वर्ष तक पुरुष अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगे. अभ्यर्थी अपने कागजात के साथ नियोजन कार्यालय में सुबह 10.30 से 4 बजे तक आ सकते हैं. हालांकि, मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को जिला नियोजन कार्यालय से निबंधित होना अनिवार्य है.
20 हजार तक मिलेगी सैलरी
बेगूसराय जिला नियोजन कार्यालय के यंग प्रोफेशनल अधिकारी पंकज कुमार ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के द्वारा 250 पदों पर क्रेडिट ऑफिसर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, कस्टमर सर्विस ऑफिसर और रिलेशनशिप ऑफिसर पद पर बहाली के लिए कैंप का आयोजन होगा. इसमें इंटर से लेकर ग्रेजुएट बेरोजगारों को 10500 से लेकर 20 हजार तक की सैलरी सहित अन्य सुविधाएं दी जाएगी.
सभी मूल प्रमाण पत्रों को लाना होगा साथ
रोजगार मेले में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थियों को नियोजनालय से निबंधित होना अनिवार्य है. इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS पोर्टल www.ncs.gov.in पर विजिट कर खुद से या इस नियोजन कार्यालय में आकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. जिला नियोजन कार्यालय के यंग प्रोफेशनल अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र, रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं अन्य प्रमाणपत्र के साथ जॉब कैंप में शामिल हो सकते हैं.
ऐसे पहुंचे जिला नियोजनालय बेगूसराय
बिहार के बेगूसराय जिला नियोजनालय आने के लिए कहीं से भी बेगूसराय रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड आ सकते हैं. इसके बाद ई-रिक्शा या अन्य माध्यम का सहारा ले सकते हैं. एक किलोमीटर की दूरी तय कर वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा के ठीक पूरब स्थित आईटीआई कैंपस में जिला नियोजनालय का कार्यालय अवस्थित है.