ATM से मिलेगा गेहूं, चावल – राशन लेने के लिए नहीं लगनी होगी लंबी लाइन

wheat rice will be available
Publish : 19-03-2023 10:41 AM Updated : 19-03-2023 10:41 AM
Views : 109

अब तक आपने एटीएम मशीनों से नोट निकलते देखे होंगे। लेकिन बहुत जल्द ऐसी तकनीक का आविष्कार किया जा रहा है। उसके बाद एटीएम मशीनों से गेहूं और चावल की निकासी भी शुरू हो जाएगी। सरकार जल्द ही सस्ते गली की दुकानों पर ऐसे एटीएम लगाने की योजना बना रही है। तब जाकर राशन लेने के लिए लाइन में लगने से मुक्ति मिलेगी। ऑटोमेटेड टेलर मशीन या एटीएम को पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद देशभर में राशन एटीएम मशीनें लगाई जाएंगी। ताकि लोगों को परेशानी से निजात मिल सके।

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राशन की दुकानों पर अक्सर लंबी-लंबी कतारें देखी जाती हैं. कई लोग समस्या को देखकर बिना राशन के लौट जाते हैं। सरकार इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए राशन एटीएम मशीन लगाने की योजना बना रही है। हालांकि, सरकार ने अभी यह घोषणा नहीं की है कि राशन एटीएम कब शुरू किए जाएंगे। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि बहुत जल्द आपको एटीएम मशीनों से गेहूं और चावल निकलते दिखेंगे।

 

स्मार्ट कार्ड होगा : जानकारी के मुताबिक, राशन कार्ड को पीवीसी या डीएल और आधार कार्ड की तरह स्मार्ट बनाया जाएगा। जिसके बाद जैसे ही राशन एटीएम मशीन में कार्ड का आदान-प्रदान होगा, स्क्रीन पर संबंधित कार्ड धारक का विवरण दिखाई देगा। कहा जाता है कि दाहिने बटन को दबाने से लाभार्थियों को बराबर मात्रा में गेहूं और चावल मिलेगा। जैसा प्रति यूनिट दिया गया है।

    Gold in Bihar: बिहार में यहाँ मिला सोने और हीरे का बड़ा

    Gold in Bihar: बिहार में यहाँ मिला सोने और हीरे का बड़ा

    18-05-2023 7:11 PM
    Mohanpur Panchayat News: बखरी के मोहनपुर पंचायत पहुंची यूएसए की टीम, फसल

    Mohanpur Panchayat News: बखरी के मोहनपुर पंचायत पहुंची यूएसए की टीम, फसल

    10-05-2023 10:45 PM
    Black Diamond: भागलपुर में मिला “Diamond” का बड़ा खदान, नीलामी के लिए

    Black Diamond: भागलपुर में मिला “Diamond” का बड़ा खदान, नीलामी के लिए

    08-05-2023 6:27 AM
    Coal In Bhagalpur: खनन से खनकेगा बिहार का खजाना, भागलपुर में कोयले

    Coal In Bhagalpur: खनन से खनकेगा बिहार का खजाना, भागलपुर में कोयले

    06-05-2023 7:43 AM