लिजिए, Bihar में खुला ‘कैदी चायवाला’ – लॉकअप’ में बैठकर चाय पीते हैं लोग, देखिए – तस्वीरें..

take it prisoner chaiwala opened
Publish : 05-03-2023 4:08 PM Updated : 05-03-2023 4:08 PM
Views : 94

कैदी चायवाला : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले (Muzaffarpur) में अब कैदी चायवाला के नाम से नई दुकान खुली है, जिसकी आसपास के इलाके में भी खूब चर्चा हो रही है. यह दुकान बिल्कुल जेल के लॉकअप की तरह डिजाइन भी की गई है. लोग यहां पर चाय पीने आते हैं, साथ ही सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करते रहते हैं.

 

बिहार में अब चाय की दुकानें खोलने की होड़ मची हुई है. MBA चायवाला, ग्रेजुएट चायवाली, पोस्ट ग्रेजुएट चायवाली के बाद अब कैदी चायवाला भी आ गया है. यह दुकान मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में खुली है. यह दुकान अपने नाम की वजह से चर्चा में भी बनी हुई है. लोग ये नाम सुनकर चाय पीने पहुंच रहे हैं.

 

अमूमन लोगो को जेल के नाम से ही सिहरन पैदा हो जाती है, लेकिन बिहार के मुजफ्फरपुर में कर चुके बिट्टू ने जेल का लुक देते हुए चाय की दुकान खोली है. यह दुकान देखने में पूरी तरह से जेल के लॉकअप की तरह ही दिखती है. कैदी चाय वाला के नाम से खुली इस दुकान पर लोग चाय की चुस्कियां भी लेने पहुंच रहे हैं. शहर में यह दुकान अपने नाम को लेकर काफी चर्चा में है.

 

कैदी चाय वाला दुकान में चाय पीने पहुंचे लोगों ने कहा कि यह नाम भी कुछ अलग है. नाम सुनकर ही यहां चाय पीने भी चले आए. वहीं दुकानदार बिट्टू कुमार ने कहा कि MBA कर चुका हूं. इसके बाद कुछ अलग करने का मन हुआ तो इस दुकान की शुरुआत भी कर दी. इस चाय की दुकान में काफी अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है.

बेमौसम की मूसलाधार बारिश के कारण बेगूसराय में दस करोड़ से अधिक

बेमौसम की मूसलाधार बारिश के कारण बेगूसराय में दस करोड़ से अधिक

21-03-2023 9:57 AM
50 हजार वाला फ़ोन मिल रहा है सिर्फ 12 हजार में –

50 हजार वाला फ़ोन मिल रहा है सिर्फ 12 हजार में –

20-03-2023 10:13 AM
ATM से मिलेगा गेहूं, चावल – राशन लेने के लिए नहीं लगनी

ATM से मिलेगा गेहूं, चावल – राशन लेने के लिए नहीं लगनी

19-03-2023 10:41 AM
Bihar Gold Silver Rate Today: आज 9 मार्च को बिहार में सोना

Bihar Gold Silver Rate Today: आज 9 मार्च को बिहार में सोना

09-03-2023 2:57 PM