OLA Scooter : अब कंपनी कस्टमर्स को देने जा रही है 19 हजार रुपये

ola scooter now the company
Publish : 02-05-2023 12:53 PM Updated : 02-05-2023 12:53 PM
Views : 107

OLA Scooter: ओला स्कूटर के ओनर्स के लिए बड़ी खुशबरी है. सरकार की सख्ती के बाद अब ओला कंपनी अपने कस्टमर्स को 9 हजार से 19 हजार रुपये तक वापस लौटाने जा रही है. दरअसल कंपनी ने अपने कस्टमर्स से ई स्कूटर चार्जर के नाम पर रुपये वसूले थे.

 

लेकिन कंपनी ऐसा नहीं कर सकती थी. अब भारी उद्योग मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है कि फाइनेंशियल ईयर 2019-20 से लेकर इस साल 30 मार्च तक OLA S1 Pro मॉडल खरीदने वालों को कंपनी चार्जर के नाम पर लिया गया भुगतान वापस करेगी.

मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार ओला कंपनी Fame के तहत सब्सिडी ले रही है और इसके नियमों के अनुसार चार्जर का पैसा ग्राहकों से नहीं वसूला जा सकता है. ओला चार्जर के नाम पर स्कूटर की ज्यादा कीमत ग्राहकों से वसूल रही थी. इस संबंध में मंत्रालय को शिकायत भी मिली थी. जब इसकी जांच की गई तो ये शिकायत सही पाई गई. इसके बाद मंत्रालय ने ओला के खिलाफ कार्रवाई की है.

 

ओला ने फटाफट लिया फैसला
मंत्रालय की सख्ती को देखते हुए ओला ने तेजी से फैसला लिया है. कंपनी ने मंत्रालय के किसी भी तरह के एक्‍शन से पहले ही सूचना दे दी है कि वे चार्जर के नाम पर ग्राहकों से लिए गए 130 करोड़ रुपयों का भुगतान करने जा रही है. हालांकि कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि ये भुगतान कब और कितने समय के अंदर वे करेगी.

 

 

इन कंपनियों को भी नोटिस
इसी के साथ मंत्रालय ने ओकीनावा और हीरो इलेक्ट्रिक को दूसरे मामले में दोषी माना है. इस संबंध में मंत्रालय की ओर से नोटिस जारी कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार मंत्रालय की ओर से हीरो को 133 करोड़ और ओकीनावा को 116 करोड़ रुपये वसूली का नोटिस जारी किया गया है.

 

दरअसर दोनों ही कंपनियों ने नियमों के खिलाफ जाकर अपनी गाड़ियों में इंपोर्टेड स्पेयर्स का ज्यादा यूज किया. इन स्पेयर्स को इंडिया में ही मैन्युफैक्चर किया जा सकता था और भारी मात्रा में रुपये बचाए जा सकते थे. इन स्पेयर्स के लिए कंपनियों ने फेम के तहत सरकार से सब्सिडी भी ली. जांच के दौरान ये बात सही पाए जाने पर मंत्रालय ने दोनों कंपनियों से वसूली के लिए नोटिस जारी कर दिया है.

    Gold in Bihar: बिहार में यहाँ मिला सोने और हीरे का बड़ा

    Gold in Bihar: बिहार में यहाँ मिला सोने और हीरे का बड़ा

    18-05-2023 7:11 PM
    Mohanpur Panchayat News: बखरी के मोहनपुर पंचायत पहुंची यूएसए की टीम, फसल

    Mohanpur Panchayat News: बखरी के मोहनपुर पंचायत पहुंची यूएसए की टीम, फसल

    10-05-2023 10:45 PM
    Black Diamond: भागलपुर में मिला “Diamond” का बड़ा खदान, नीलामी के लिए

    Black Diamond: भागलपुर में मिला “Diamond” का बड़ा खदान, नीलामी के लिए

    08-05-2023 6:27 AM
    Coal In Bhagalpur: खनन से खनकेगा बिहार का खजाना, भागलपुर में कोयले

    Coal In Bhagalpur: खनन से खनकेगा बिहार का खजाना, भागलपुर में कोयले

    06-05-2023 7:43 AM