Hero Splendor को टक्कर देने आ रही नई दमदार Electric Bike – कीमत मात्र इतने हजार..

RORR electric naked electric bike: देश में इलेक्ट्रिक टू और थ्री-व्हीलर EV ने कुछ ही सालों के भीतर पूरा परिदृश्य ही बदल दिया है. अब बारी है इलेक्ट्रिक बाइक की है. एक स्टार्टअप कंपनी कुछ ही दिनों में मार्केट में एक शानदार बाइक लॉन्च करने जा रही है. वो भी बेहद सस्ती कीमत पर. इस बाइक का सीधा मुकाबला Hero Splendor से यह बताया जा रहा है.
देश में कई स्टार्टअप इलेक्ट्रिक टू और थ्री व्हीलर भी बना रहे हैं. इसी में से एक है ओबेन (Oben). यह नूतन वर्ष में देशवासियों को एक नायाब तोहफा देने जा रही है. कंपनी रोर इलेक्ट्रिक नेक्ड बाइक (Rorr electric naked bike) भी उतार रही है. उम्मीद यह की जा रही है कि अगले वर्ष की पहली तिमाही में यह बाइक सड़कों पर दिखने लगेगी.
एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का यह दावा है कि उसने करीब 40 लाख डॉलर (करीब 33 करोड़ रुपये) की फंडिंग का लक्ष्य हासिल कर लिया है. उसे अब तक कुल 17 हजार यूनिट्स की बुकिंग भी प्राप्त हो चुकी है. कंपनी यह स्पष्ट रूप से कह चुकी है कि वह इसे अगले साल की पहली तिमाही में इसे लॉन्च भी कर देगी.
Oben ने इस बाइक की कीमत 1 लाख रुपये से कम यानी कुल 99,999 रुपये तय की है. शुरू में यह बाइक जयपुर, हैदराबाद, मुंबई और पुणे सहित देश के 9 शहरों में लॉन्च की जाएगी. इस बाइक को लेकर भी खूब चर्चाएं चली रही है. इस बाइक का कॉन्सेप्ट इस वर्ष मार्च में पेश किया गया था.