Black Diamond: भागलपुर में मिला “Diamond” का बड़ा खदान, नीलामी के लिए जारी हुआ टेंडर…

large mine of diamond found
Publish : 08-05-2023 6:27 AM Updated : 08-05-2023 6:27 AM
Views : 94

Diamond Mine Found in Bhagalpur: बिहार के लिए एक अच्छी खबर है। प्रदेश के भागलपुर जिले में दो कोयले की खदानों का पता लगाया गया है। कोयले को ब्लैक डायमंड (Black Diamond) भी कहा जाता है। ऐसे में इन 2 खदानों से बिहार के राजस्व में इजाफा देखने को मिलेगा। इससे आने वाले सालों में बिहार कोयला भंडारण को और भी अच्छा होगा। खदानों के शुरुआत होने पर कोयला पर निर्भर तमाम उद्योगों को कोयला आपूर्ति इस समस्या से निदान मिलेगी। कोयला मंत्रालय के अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है।

 

जानकारी के अनुसार, झारखंड के रांची में स्थित सेंट्रल पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज की टीम द्वारा खदान के हर पैरामीटर पर अन्वेषण और भूगर्भीय विश्लेषण किया गया है। इसके बाद कोल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड ने मिर्जा गांव और लक्ष्मीपुर में दो नई कोयला खदानों की खोज की है। बता दें कि सीएमपीडीआई ने बिहार में कोयले के पहले भंडार की खोज की थी, जो कहलगांव रेलवे स्टेशन से करीब 10 किमी दूर मंदार पहाड़ पर मौजूद था। कोयला ब्लॉक भी नीलामी के लिए रखा गया था। लेकिन कोई बोली लगाने वाला नहीं था।

 

सीएमपीडीआई की रिपोर्ट के अनुसार, मिर्जा गांव कोयला ब्लॉक का अनुमानित भंडार 2300 मीट्रिक टन है और यह 33 वर्ग किमी में फैला हुआ है। साथ ही एमपीडीआई के जानकारों ने बताया कि मिर्जा गांव प्रखंड काफी बड़ा क्षेत्र है। इसलिए इसे 2 ब्लॉक में बांटा गया है। बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि कोयला खनन पर्यावरण के लिए भी एक चुनौती है, साथ ही इससे राज्य के राजस्व को बढ़ाने में भी काफी मदद मिलेगी। इसे थर्मल पावर स्टेशनों और कोयले पर निर्भर उद्योगों को कोयले की आपूर्ति में काफी मदद मिलेगी।

Gold in Bihar: बिहार में यहाँ मिला सोने और हीरे का बड़ा

Gold in Bihar: बिहार में यहाँ मिला सोने और हीरे का बड़ा

18-05-2023 7:11 PM
Mohanpur Panchayat News: बखरी के मोहनपुर पंचायत पहुंची यूएसए की टीम, फसल

Mohanpur Panchayat News: बखरी के मोहनपुर पंचायत पहुंची यूएसए की टीम, फसल

10-05-2023 10:45 PM
Black Diamond: भागलपुर में मिला “Diamond” का बड़ा खदान, नीलामी के लिए

Black Diamond: भागलपुर में मिला “Diamond” का बड़ा खदान, नीलामी के लिए

08-05-2023 6:27 AM
Coal In Bhagalpur: खनन से खनकेगा बिहार का खजाना, भागलपुर में कोयले

Coal In Bhagalpur: खनन से खनकेगा बिहार का खजाना, भागलपुर में कोयले

06-05-2023 7:43 AM