बॉलीवुड के सबसे बड़े विलेन की कहानी, जानिए विलेन का रोल निभा कैसे लोकप्रिय हुए अमरीश पुरी..

the story of bollywood biggest
Publish : 25-02-2023 9:45 AM Updated : 25-02-2023 9:45 AM
Views : 91

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के शानदार कलाकारों में से एक अमरीश पुरी मौजूदा वक्त में किसी परिचय के मोहताज नहीं है। हर कोई अमरीश पुरी की कलाकारी से वाकिफ है। वैसे तो बॉलीवुड का यह स्टार अपने दौर में काफी अधिक फिल्मों में अभिनय किया है।

 

बता दें कि बॉलीवुड का यह सितारा अपने करियर के शुरूआती दिनों में फिल्मों में सिर्फ साधारण रोल निभाता था। लेकिन जावा फिल्म निर्देशक को अमरीश पुरी का एक विलेन के रूप में रोल निभाते देखा तो उसके बाद से उन्हें अधिकतर फिल्मों में विलेन का ही रोल मिलता गया।

 

अमरीश जब फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने लगे तो उन्हें खलनायक के रूप में खूब अधिक लोकप्रियता मिलनी शुरू हो गई। उन्हें चारों तरफ से फिल्मों में विलेन का रोल निभाने के लिए ऑफर आने लगे थे। अमरीश की एक मूवी है जिससे वो खूब अधिक सुर्खियों में रहें थे।

 

 

बताते चलें कि अमरीश पुरी ने वर्ष 1984 में स्टीवेन स्पीलबर्ग की “इंडियाना जोन्स एंड द टेम्पल ऑफ़ डूम” फिल्म में मोलाराम का किरदार निभाया था। जिसके बाद उस वक्त अमरीश पुरी खूब अधिक सुर्खियों आ गए थे। जो अब तक लोगो के जेहन में है।

    Parineeti Chopra And Raghav Chadha: VIP गेस्ट, शाही पकवान, कुछ इस अंदाज

    Parineeti Chopra And Raghav Chadha: VIP गेस्ट, शाही पकवान, कुछ इस अंदाज

    13-05-2023 7:26 PM
    The Kerala Story: कौन है #The Kerala Story की अभिनेत्री Adah Sharma?

    The Kerala Story: कौन है #The Kerala Story की अभिनेत्री Adah Sharma?

    07-05-2023 8:03 PM
    Urfi Javed Death Threat: ‘पीट-पीट कर मार डाल देना चाहिए’, इस डायरेक्टर

    Urfi Javed Death Threat: ‘पीट-पीट कर मार डाल देना चाहिए’, इस डायरेक्टर

    20-04-2023 1:18 PM
    Sana Khan Viral Video : बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में प्रेग्नेंट

    Sana Khan Viral Video : बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में प्रेग्नेंट

    19-04-2023 9:56 AM