Sana Khan Viral Video : बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में प्रेग्नेंट सना खान को खींचते नजर आए पति मुफ्ती अनस

Sana Khan Viral Video बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में प्रेग्नेंट सना खान को खींचते नजर आए पति मुफ्ती अनस : रमजान ( Ramadan 2023 ) का समय चल रहे हैं ऐसे में बॉलीवुड गलियारों में काफी हलचल रहती है। हमेशा की तरह इस साल भी बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी ( Baba Siddiqui Iftar Party ) में सलमान खान ( Salman Khan ) से लेकर इंडस्ट्री के कई बड़े और छोटे सेलेब्स ने शिरकत की, जिनमें बॉलीवुड का त्याग कर धर्म की राह पर चलने वाली एक्स-एक्ट्रेस सना खान और उनके पति मुफ्ति अनस ( Sana Khan Husband Mufti Anas ) भी शामिल थे।
Sana Khan Viral Video
इसी बीच दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको देखने के बाद सना के पति अनस को लेकर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। दरअसल, सना खान ( Sana Khan Pregnancy Time ) इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी टाइम को काफी एंजॉय कर रही हैं। इतना ही नहीं वीडियो वायरल होने के बाद बवाल इतना बढ़ गया कि खुद सना को बाद में सोशल मीडिया पर सफाई तक देनी पड़ी। सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी ( Sana Khan Husband Mufti Anas In Baba Siddiqui Iftar Party ) में आने वाले सभी सेलेब्स पैप्स को पोज दे रहे थे।
प्रेग्नेंट सना को खिंचते नजर आए अनस
इसी बीच सना भी वहां मौजूद थी, वो वहां नहीं रूकी, क्योंकि पति अनस उन्हें हाथ पकड़कर खींचते हुए अंदर की ओर ले जा रहे थे। ऐसे में लोगों का कहना है ये है कि सना प्रेग्नेंट हैं उनसे चला नहीं जा रहा था, लेकिन अनस इसकी परवाह किए बैगर उन्हें तेजी से ले जाते दिख रहे है। इस बात को लेकर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और लोगों का गुस्सा तब ओर बढ़ जाता है जब सना एक बार को ये तक कह देती हैं कि मुझसे अब नहीं चला जाएगा इतना मैं थक गई हूं। इसी वीडियो के सामने आने के बाद सभी अनस को ट्रोल ( Sana Khan Husband Mufti Anas Troll ) करक रहे हैं और साथ ही उनको काफी खरी-खोटी सुना रहे हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद ट्रोल हुए अनस
इतना ही नहीं ट्रोलर्स ने अनस को इतना ट्रोल कर दिया कि आखिर में सना को खुद लोगों के सामने सफाई पेश करनी पड़ी। वायरल वीडियो में अनस तेजी से सना को खींचते हुए ले जा रहे हैं, जिस दौरान सना काफी ज्यादा अनकंफर्टेबल भी नजर आती हैं, जिससे उनकी सांस फूलने लगती है और वे कहती है कि ‘मुझसे नहीं चला जा रहा। मैं थक चुकी हूं’, लेकिन अनस इसकी परवाह नहीं करते और उनको खींच कर बाहर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। अनस के इस बिहेवियर पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी क्लास लगा दी। एक यूजर ने लिखा कि ‘नॉनसेंस बिहेवियर’। वहीं एक और यूदर लिखता है कि ‘उसे सांस तो लेने दो’। एक यूजर ने लिखा कि ‘कैसे एक प्रेग्नेंट औरत को खींच रहा है’।
ट्रोल होने पर सना ने पति के लिए दी सफाई
वहीं, जब सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया, जिसको लेकर काफी बवाल भी मचने लगा, तो ऐसे में सना को सफाई देने के लिए लोगों के सामने आना पड़ा। इसके बाद पति अनस के लिए सफाई पेश करते हुए सना कहती हैं कि ‘मैं जानती हूं कि सभी को ये वीडियो अजीब लगा और मुझे भी। दरअसल, जब हम गाड़ी से बाहर आए तो हमारा ड्राइवर से कॉन्टेक्ट टूट गया। ज्यादा देर खड़े रहने के कारण मैं असहज महसूस करने लगी। ऐसे में अनस मुझे जल्द से जल्द अंदर ले जाना चाहते थे, ताकि मैं बैठ सकूं और पानी पी सकूं। मैंने ही उनसे जल्दी चलने के लिए कहा था। प्लीज इसे गलत ढंग से ना लें’।