Adipurush: बढ़ते विरोध के बाद मेकर्स का फैसला, बदले जाएंगे आदिपुरुष के डायलॉग

Adipurush Dialogue: ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आदिपुरुष’ अपनी रिलीज से पहले ही चर्चा में थी. चर्चा इसके किरदारों के वेशभूषा, लुक्स और संवाद को लेकर रही थी.. आदिपुरुष उम्मीद के मुताबिक ही अपनी रिलीज के पहले ही दिन घिर गई जब दर्शकों और फ़िल्म क्रिटिक ने इसके डायलॉग डिलीवरी, पटकथा, वीएफएक्स जैसी चीज़ों पर सवाल उठाए. आदिपुरुष के बढ़ते विरोध को देखते हुए फ़िल्म मेकर्स ने अब इस फ़िल्म के संवाद और आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने का फैसला किया है.
मनोज मुन्तशिर का बयान, बदले जाएंगे संवाद: लगभग 500 करोड़ के लागत से बनी फिल्म आदिपुरुष अपनी रिलीज के पहले ही दिन से विवादों में घिरी हुई है और देश के कई संगठनों और राजनीतिक दलों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है. कुछ राजनीतिक दलों और हिन्दू संगठनों ने इस फ़िल्म को बैन करने की भी मांग करी है.. इसी क्रम में फ़िल्म के स्क्रिप्ट राइटर मनोज मुन्तशिर ने अब एक बड़ा ऐलान कर दिया है.
मनोज मुन्तशिर ने फ़िल्म के बढ़ते विरोध को देखते हुये फ़िल्म के कुछ संवादों को अब रिप्लेस करने का निर्णय लिया है. इसके अलावा फिल्म के कुछ दृश्य जो कि आपत्तिजनक बताए जा रहे है उसे हटाने के लिए भी फ़िल्म मेकर्स अब तैयार हो गए है. बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन के बावजूद, टीम इस बात को ध्यान में रख रही है कि उनके दर्शकों की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे.
आदिपुरुष को लेकर लखनऊ में दी गयी तहरीर: रामायण से प्रेरित फ़िल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद काफी गहराता जा रहा है. देश भर के तमाम संगठन और राजनीति दल इस फ़िल्म का विरोध कर इसे बैन करने की मांग भी कर रहे है. इसी क्रम में अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने राजधानी लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में इस फ़िल्म के खिलाफ तहरीर दी है. फ़िल्म के स्टारकास्ट, निर्माता, निर्देशक और स्क्रिप्ट राइटर के खिलाफ तहरीर दी गयी है.
फिल्म में विवादित डायलॉग्स में से एक डायलॉग लंका दहन के दौरान आता है. हनुमान जी रावण के बेटे इंद्रजीत से कहते है, कपड़ा तेरे बाप का! तेल तेरे बाप का! जलेगी भी तेरे बाप की.