Kartik Aaryan जल्द करने जा रहे हैं शादी, भरी महफिल में एक्टर ने किया ऐलान

kartik aaryan is going to
Publish : 21-03-2023 11:19 AM Updated : 21-03-2023 11:19 AM
Views : 70

Kartik Aaryan: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन दिन पर दिन अपनी फिल्मों के जरिए फेमस हो रहे हैं। शादी के इस सीजन में कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) ने भी अपनी शादी का ऐलान कर दिया है। इस दौरान इंडस्ट्री की तमाम हीरो हीरोइनें मौजूद रहीं। कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की बात सुनकर सभी मुस्कुराने लगे। इसके बाद कार्तिक आर्यन ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है।

 

दरअसल कार्तिक आर्यन एक अवॉर्ड शो में नजर आने वाले हैं जहां बॉलीवुड के तमाम सितारे भी नजर आए। इस बीच कार्तिक आर्यन भी होस्ट करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने शादी को लेकर कई तरह की बातें कीं। ढोल नगाड़ों के साथ कार्तिक आर्यन स्टेज पर आते हैं। वह कहते हैं – हंसते हुए सभी को नमस्कार। बॉलीवुड में एक के बाद एक सभी के बैंड बज रहे हैं। लेकिन अभी तक एक भी विकेट नहीं गिरा है। मौसम बदल रहा है और यह सख्त आदमी भी पिघल रहा है। जब मैंने प्रेम का पंचनामा किया है तो विवाह का भी पंचनामा करता हूं। मैं आज आपको बताता हूं कि मैं भी शादी करने जा रहा हूं।

 

किससे शादी करेंगे आर्यन : इस अवॉर्ड नाइट में रश्मिका मंदाना, आलिया भट्ट से लेकर कियारा आडवाणी, बॉबी देओल से लेकर तमाम सितारे नजर आए। कियारा की ये मजेदार बातें सुनकर सभी हंसने लगते हैं। कमेंट बॉक्स में हर कोई कार्तिक से एक ही बात पूछने लगा है कि वह किससे शादी करने जा रहे हैं।

    Parineeti Chopra And Raghav Chadha: VIP गेस्ट, शाही पकवान, कुछ इस अंदाज

    Parineeti Chopra And Raghav Chadha: VIP गेस्ट, शाही पकवान, कुछ इस अंदाज

    13-05-2023 7:26 PM
    The Kerala Story: कौन है #The Kerala Story की अभिनेत्री Adah Sharma?

    The Kerala Story: कौन है #The Kerala Story की अभिनेत्री Adah Sharma?

    07-05-2023 8:03 PM
    Urfi Javed Death Threat: ‘पीट-पीट कर मार डाल देना चाहिए’, इस डायरेक्टर

    Urfi Javed Death Threat: ‘पीट-पीट कर मार डाल देना चाहिए’, इस डायरेक्टर

    20-04-2023 1:18 PM
    Sana Khan Viral Video : बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में प्रेग्नेंट

    Sana Khan Viral Video : बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में प्रेग्नेंट

    19-04-2023 9:56 AM