'विक्रम वेधा' में अपने किरदार के लिए ऋतिक रोशन ने ऐसे की थी तैयारी, सामने आया BTS वीडियो

hrithik roshan how prepared for
Publish : 30-03-2023 2:38 PM Updated : 30-03-2023 2:38 PM
Views : 115

ऋतिक रोशन ने फिल्म विक्रम वेधा के लिए खास तैयारी की थी और इसका एक बीटीएस वीडियो सामने आया है. ऋतिक ने इस फिल्म में अपने किरदार 'वेधा' के साथ जादू कैसे क्रिएट किया, इसका एक रीकैप देते हुए उन्होंने खुद भी वेधा के दिनों को याद किया. फिल्म की रिलीज को आज 6 महीने पूरे हो गये हैं. फैंस बेसब्री से उनकी बड़े पर्दे पर वापसी का इंतजार कर रहे थे और वेधा के साथ उन्होंने जोरदार वापसी की जिसे कोई भुला नही सकता है.

 

विक्रम वेधा में निभाई थी गैंगस्टर की भूमिका

विक्रम वेधा के साथ अभिनेता ने एक बिल्कुल नया परफॉर्मेंस स्टैंडर्ड सेट किया और एक गैंगस्टर की भूमिका निभाई. ऋतिक रोशन ने पूरी बारीकी से खुद को 'वेधा' के किरदार में ढाल लिया. 'वेधा' को एक रूप देने के लिए, ऋतिक ने हर मुश्किल का सामना किया और अपनी तैयारी के हिस्से के रूप में सनकी और अजीब बनने को तैयार हुए. वो खुद को पूरी तरह से भूल कर इस प्रोसेस का हिस्सा बनें, वॉइस ट्रेनिंग से लेकर जिबरिश बोलने और डायलॉग रिहर्सल और 80 के दशक के म्यूजिक पर करना डांस करने और अपनी बोली को सही करने तक, उन्होंने सब कुछ किया.

 

ऋतिक रोशन ने शेयर किया BTS वीडियो

दर्शकों को बीटीएस वीडियो की एक झलक देते हुए ऋतिक रोशन ने लिखा था, "'वेधा' बनने के लिए मुझे सबसे पहले 'येड़ा' बनना पड़ा. तैयारी और वेधा बनने के 9 महीने - अक्टूबर 2021 से जून 2022 तक. ठीक उसी समय जब मानव जीवन जन्म लेता है. वेधा शुरुआत से ढलने की एक प्रक्रिया रही है, आज यह एक ऐसा किरदार है जिस पर मुझे गर्व है. वेधा की तरह बात करना, चलना, नाचना, खाना और रहना सीखना बहुत मजेदार रहा है. हो सकता है कि वेधा में ऋतिक न हों, लेकिन ऋतिक में वेधा हमेशा रहेगा.”

 

पिछले साल 30 मार्च को रिलीज हुई थी फिल्म

पुष्कर - गायत्री द्वारा निर्देशित विक्रम वेधा में सैफ अली खान भी थे और यह फिल्म 6 महीने पहले 30 मार्च को रिलीज़ हुई थी. फिल्म में ऋतिक ने जिस तरह से वेधा का किरदार निभाया है वो अपने आप में एक मास्टर क्लास है. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से अच्छा रिस्पांस मिला था.

 

    Parineeti Chopra And Raghav Chadha: VIP गेस्ट, शाही पकवान, कुछ इस अंदाज

    Parineeti Chopra And Raghav Chadha: VIP गेस्ट, शाही पकवान, कुछ इस अंदाज

    13-05-2023 7:26 PM
    The Kerala Story: कौन है #The Kerala Story की अभिनेत्री Adah Sharma?

    The Kerala Story: कौन है #The Kerala Story की अभिनेत्री Adah Sharma?

    07-05-2023 8:03 PM
    Urfi Javed Death Threat: ‘पीट-पीट कर मार डाल देना चाहिए’, इस डायरेक्टर

    Urfi Javed Death Threat: ‘पीट-पीट कर मार डाल देना चाहिए’, इस डायरेक्टर

    20-04-2023 1:18 PM
    Sana Khan Viral Video : बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में प्रेग्नेंट

    Sana Khan Viral Video : बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में प्रेग्नेंट

    19-04-2023 9:56 AM