Film City in Bihar: 150 करोड़ की लागत से होगा शानदार “फिल्म सिटी” का निर्माण, देखिए कैसा होगा नजारा…..

Film City in Bihar: बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। देश-विदेश में हर फील्ड में बिहार के लोगों ने परचम लहराया है। अब राज्य में फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा। इसके निर्माण के बाद लोग अपनी कलाकारी को आसानी से दुनिया तक पहुंचाने में सफल हो सकेंगे। उन्हें मुंबई में जाकर दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा। इस फिल्म सिटी का निर्माण राजगीर में 150 करोड़ की लागत से 120 एकड़ जमीन में किया जाएगा।
इस फिल्म सिटी के लिए बिहार के राजगीर को चयन किया गया है। यहां बॉलीवुड के बड़े-बड़े अभिनेता आकर शूटिंग करेंगे। फिल्म शूटिंग बड़े स्तर पर हो इसलिए कई सुंदर लोकेशन को चुना गया है। इसमें राजगीर, नालंदा, बांका, कैमूर और बाल्मिकीनगर शामिल है। सरकार फिल्म को उद्योग का दर्जा देने पर विचार कर रही है। इसके बाद फिल्म बनाने पर सब्सिडी भी दी जाएगी।
नई फिल्म नीति तैयार की जा रही है। इसके तहत राज्य के कई भाषा जैसे मैथिली, भोजपुरी, अंगिका, बचिका और मगही में बनने वाली फिल्मों को सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इस नीति के तहत यदि कोई व्यक्ति फिल्म के शूटिंग 75 फ़ीसदी बिहार में करेगी तो उन्हें लागत के हिसाब से सब्सिडी दी जाएगी। बिहार में फिल्म सिटी के निर्माण के बाद रोजगार भी पैदा होगा। इसमें कलाकार से लेकर टेक्नीशियन तक को कमाई करने का सुनहरा मौका मिलेगा।