बेगूसराय में करंट लगने से युवक की मौत:दुकान की सफाई के दौरान हुआ हादसा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बेगूसराय में करंट की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पूरा मामला खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बाड़ा पंचयात तेतराही गांव का है। वहीं मृतक युवक की पहचान बाड़ा पंचायत के तेतराही गांव स्थित वार्ड नं 10 निवासी ब्रहमदेव चौरसिया के 21 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार उर्फ भगत कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि दीपावली को लेकर रविवार रात युवक अपने दुकान की सफाई करने के लिए शटर उठा रहा था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया है, जिससे वह गंभीर रुप से झूलस गया। परिजनों ने उसे इलाज के लिए रोसड़ा के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना को लेकर पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही खोदावंदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।