Begusarai News: बेगूसराय के इन थानों में खुली महिला हेल्प डेस्क, जानें शिकायत और समाधान का तरीका

बेगूसराय. बिहार की आधी आबादी की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार के निर्देश पर जिले कई थानों में महिलाओं की सहायता और उन से जुड़ी कानूनी समस्याओं के निपटारे के लिए महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत कर दी है.
इस पहल से अब महिलाएं बिना संकोच किए और निर्भीक होकर अपनी समस्या बता सकती हैं. महिला हेल्प डेस्क खुल जाने सेमहिलाएं अपनी समस्या जैसे घरेलू हिंसा, छेड़छाड़, लैंगिक अपराध जैसे मामले लेकर थाने पहुंचकर बिना संकोच के हेल्प डेस्क पर मौजूद महिला अधिकारी से अपनी परेशानी बता रही हैं. वहीं जरूरत पड़ने पर शिकायत भी दर्ज करवा रही है.
महिलाओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया जा रहा है
वीरपुर थाना में महिला हेल्प डेस्क पर तैनात खुशबु कुमारी ने न्यूज 18 लोकल से बातचीत करते हुए बताया कि महिलाओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया जा रहा है. शिकायत लेकर पहुंचने पर महिला पुलिस कर्मी पीड़ित की समस्या सुनने के साथ-साथ महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.
महिलाओं को उनके अधिकारों से भी अवगत कराया जा रहा है. पुलिस घर-घर जाकर महिलाओं को हेल्प डेस्क के बारे में जानकारी भी दी जा रही है. जो भी मामला सामने आता है जांचोपरांत हीं निष्पादन किया जाता है. शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं को महिला पुलिस काफी सम्मान के साथ उनकी समस्या को सुनती है ताकि वो पुलिस के सामने सहज होकर अपनी पूरी समस्या बता सके और ससमय उसका निराकरण हो सके.
बेगूसराय के इन थानों में खोला गया महिला हेल्प डेस्क
एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक बेगूसराय जिले के बीरपुर थाना, चेरिया बरियारपुर थाना, एससी-एसटी थाना, नगर थाना, मुफस्सिल थाना, मंझौल ओपी, छौड़ाही ओपी में पहले चरण में महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि शेष सभी थानों में भी जल्द ही शुरू कर दी जाएगी.