Women's Day: मुस्लिम दंपती ने 29 साल बाद फिर की शादी, ताकि बेटियों को मिले संपत्ति का हक

women day muslim couple married
Publish : 08-03-2023 3:54 PM Updated : 08-03-2023 3:54 PM
Views : 139

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर, केरल के कासरगोड जिले में एक अनोखी ‘शादी’ देखी गई, जहां लगभग 29 साल से विवाहित एक जोड़े ने अपनी तीन बेटियों की खातिर फिर से अपना विवाह किया.

होसदुर्ग सब-रजिस्टरार ऑफिस में हुई शादी में उनकी तीन लड़कियों के अलावा उनके परिवार के सदस्य और दोस्त मौजूद थे.

कासरगोड के एक प्रसिद्ध वकील सी शुक्कुर ने अक्टूबर 1994 में डॉ शीना से शादी की थी और उनकी शादी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेता पनक्कड़ सैयद हैदर अली शिहाब थंगल द्वारा आयोजित की गई थी.

 

हालांकि, शादी शरिया कानून के तहत हुई थी और मुस्लिम पर्सनल लॉ के अनुसार, बेटियों को अपने पिता की संपत्ति का केवल दो-तिहाई हिस्सा मिलता है, बाकी हिस्सा उनके भाइयों के पास जाता है.

 

दंपती, यह सुनिश्चित करने के लिए कि उनकी कमाई केवल उनके बच्चों को ही मिलनी चाहिए, विशेष विवाह अधिनियम के तहत फिर से शादी की, जिसमें कहा गया है कि इसके तहत संपन्न किसी भी व्यक्ति की संपत्ति का उत्तराधिकार भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम द्वारा शासित होगा.

 

शुक्कुर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि विशेष विवाह अधिनियम के तहत पुनर्विवाह करने से पुत्रों के पक्ष में भेदभावपूर्ण विरासत कानूनों को समाप्त करने में मदद मिलेगी. शुक्कुर की पत्नी शीना कोट्टायम स्थित महात्मा गांधी विश्वविद्यालय की पूर्व प्रो-वाइस चांसलर हैं.

    थैले में 5 दिन की बच्ची को फेंका: बेगूसराय में चाय वाले

    थैले में 5 दिन की बच्ची को फेंका: बेगूसराय में चाय वाले

    30-08-2023 8:14 PM
    Chandrayaan 3: Landing Live Update – चांद पर लहराया तिरंगा इसरो ने

    Chandrayaan 3: Landing Live Update – चांद पर लहराया तिरंगा इसरो ने

    23-08-2023 11:46 PM
    बेगूसराय सदर अस्पताल में डॉक्टरों पर लगा लापरवाही का आरोप: शव ले

    बेगूसराय सदर अस्पताल में डॉक्टरों पर लगा लापरवाही का आरोप: शव ले

    22-08-2023 8:44 PM
    बेगूसराय में मां-बाप ने नवजात को छोड़ा:1 महीने की बच्ची को बोरे

    बेगूसराय में मां-बाप ने नवजात को छोड़ा:1 महीने की बच्ची को बोरे

    22-08-2023 7:44 PM