महिला स्वास्थ्य अधिकारी से फेस मसाज करा रहे डॉक्टर साहब, Video हुआ वायरल खगड़िया सदर PHC प्रभारी और CHO की आपत्तिजनक सेल्फी भी..

खगड़िया में एक डॉक्टर महिला स्वास्थ्य अधिकारी से फेस मसाज करा रहे हैं। इसका वीडियो सामने आया है, जो तेजी से शेयर हो रहा है। साथ ही दोनों की आपत्तिजनक सेल्फी भी वायरल हो रही है। मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें जवाब मांगा है।
मामला जिले के सदर पीएचसी का है। जहां के प्रभारी डॉ कृष्णा कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो महिला कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर से अपने चेहरे का मसाज करवा रहे हैं। इस मामले में प्रभारी सिविल सर्जन डॉ रामनारायण चौधरी ने सदर पीएचसी प्रभारी डॉ कृष्णा कुमार और महिला सीएचओ को शो-कॉज किया है।
प्रभारी सीएस ने 3 दिनों के अंदर उनसे जवाब मांगा है, इसके बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सीएस ने अपने पत्र में कहा है कि आप दोनों की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जो उनके पद की गरिमा के अनुकूल नहीं है।
वीडियो वायरल होने के बाद डॉ. साहब फरार
इधर वीडियो वायरल होने के बाद से पीएचसी प्रभारी फरार हैं। हालांकि वायरल वीडियो और फोटो देख ऐसा लग रहा है कि अलग-अलग तारीख में दोनों एक-दूसरे से मिले और दोनों ने एक साथ सेल्फी ली। बता दें कि वायरल फोटो 2 जनवरी और 27 जनवरी 2023 को एक ही कैमरे से ली गई।
मामले में उनका पक्ष लेने के लिए दैनिक भास्कर ने उन्हें करीब 10 बार फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। बाद में उनसे व्हाट्सएप के जरिए भी पक्ष लेने का प्रयास किया गया, लेकिन पीएचसी प्रभारी ने उसका भी जवाब नहीं दिया।
पहले से शादीशुदा है दोनों
वीडियो में दिख रही महिला स्वास्थ्य विभाग में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पद पर सदर प्रखंड के ही एक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कार्यरत है। सीएचओ और सदर पीएचसी प्रभारी दोनों शादीशुदा हैं। दोनों के स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार पद पर रहने के बावजूद इस तरह की वीडियो और तस्वीरें सामने आने के बाद तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।