यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी पर बवाल जारी... विरोध में हाइवे जाम, नीतीश के खिलाफ नारेबाजी

uproar continues over the arrest
Publish : 23-03-2023 4:49 PM Updated : 23-03-2023 4:49 PM
Views : 135

बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में बेगूसराय में प्रदर्शन किया गया. यहां राष्ट्रीय जन जन पार्टी के कार्यकर्ता और अन्य लोग शहर के हर हर महादेव चौक पर पहुंचे और हाइवे जाम कर दिया. सैकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. जाम की वजह से हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

 

बता दें कि बिहार के बेगूसराय में तमिलनाडु मामले को लेकर यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में बेगूसराय में राष्ट्रीय जन जन पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हर हर महादेव चौक के निकट एन एच 31 को जाम कर दिया है.

 

तमिलनाडु में कथित रूप से मजदूरों की पिटाई किए जाने का वीडियो शेयर किया गया था. बिहार सरकार ने इस मामले की जांच कराई थी, जिसमें वीडियो फर्जी पाया गया था. इसके बाद मनीष कश्यप समेत कई लोगों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया और पुलिस ने मनीष कश्यप को गिरफ्तार कर लिया. मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में बेगूसराय में सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए और हर हर महादेव चौक के पास हाइवे जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. 

 

 

 

प्रदर्शन करने वालों का कहना है कि मनीष कश्यप को अविलंब रिहा किया जाए. लोगों ने इसी के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ भी नारे लगाए. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मनीष कश्यप बिहार का बेटा है. मनीष को गलत तरीके से फंसाया गया है.

 

लोगों ने कहा कि तमिलनाडु प्रकरण को लेकर विधानसभा में कुर्सी तक चली, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. सिर्फ मनीष कश्यप पर दबाव बनाने के लिए उसे गिरफ्तार किया गया है, जिसे हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे. विरोध-प्रदर्शन के दौरान जाम की वजह से हाइवे पर गाड़ियों का काफिला लग गया. आम लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा.

 

पटना के कारगिल चौक पर भी हुआ प्रदर्शन

यूट्यूबर मनीष कश्यप के समर्थकों ने पटना के गांधी मैदान के पास कारगिल चौक पर प्रदर्शन किया. यहां पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर दंगा नियंत्रण वाहन में डाल लिया. कारगिल चौक के पास ही सीएम नीतीश कुमार का भी कार्यक्रम निर्धारित था. हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों ने सरकार की आलोचना की.

 

वहीं बिहार के बेतिया जिले में भी यूट्यूबर मनीष कश्यप पर कार्रवाई के विरोध में लोगों ने रोड जाम कर दिया. यहां मझौलिया थाने के सरिसवा में मनीष कश्यप के समर्थकों ने प्रदर्शन किया.

    Begusarai Simariya Dham: हरिद्वार से सुंदर होगा बेगूसराय का सिमरिया धाम, 115

    Begusarai Simariya Dham: हरिद्वार से सुंदर होगा बेगूसराय का सिमरिया धाम, 115

    30-05-2023 8:02 PM
    Simariya Ghat: कुछ ऐसी दिखेगी सिमरिया तीर्थ की तस्वीर, 30 मई को

    Simariya Ghat: कुछ ऐसी दिखेगी सिमरिया तीर्थ की तस्वीर, 30 मई को

    29-05-2023 8:08 PM
    Hindu Muslim: हिंदू युवक को शादीशुदा मुस्लिम महिला से हुआ प्यार, 4

    Hindu Muslim: हिंदू युवक को शादीशुदा मुस्लिम महिला से हुआ प्यार, 4

    26-05-2023 3:40 PM
    Litchi show: बिहार में ‘लीची शो’, किसान करेंगे कृषि वैज्ञानिकों से चर्चा,

    Litchi show: बिहार में ‘लीची शो’, किसान करेंगे कृषि वैज्ञानिकों से चर्चा,

    23-05-2023 4:00 PM