Begusarai News: बेगूसराय के दो बच्चों ने डांस के राष्ट्रीय मुकाबले में जीता गोल्ड, जानिए कहां हुई प्रतियोगिता

बेगूसराय. कहते हैं कि अगर दिल में जज्बा और उमंग हो तो हर मुकाम हासिल किया जा सकता है. बेगूसराय के रहने वाले शिवम आर्या और सन्नी सोनी मनोरंजन की दुनिया में कदम रखकर अपना दमखम दिखा रहे हैं. हाल ही में पंजाब के जालंधर में नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था. जिसमें बेगूसराय के लाल ने गोल्ड मेडल जीतकर अपना परचम लहराया है. इन दोनों की इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है. लोग अब उसके घर पहुंचकर बधाई भी दे रहे हैं.
डांस सीखने के लिए शिवम ने सहरसा में डांस इंस्टीच्यूट में नामांकन करा लिया था. डांस के प्रति दीवानगी के बारे में रोहन ने बताया कि क्लास 6 में जब वह था, तब से छोटे-छोटे कॉम्पिटिशन में भाग लेता आ रहा था. जब हर जगह से डांस में प्राइज मिलने लगा तो मां को लगा कि रोहन का डांस क्लास में एडमिशन करवा दिया जाए, ताकि वह अपनी दीवानगी को पूरी तरह से जी सके.