Goram Ghat : कश्मीर से भी ज्यादा खूबसूरत है राजस्थान की ये जगह, जानें – कैसे जा सकते हैं यहां….

Goram Ghat : लोग जन्नत की तलाश में विदेश घूमने जाते हैं। लोगों का मानना है कि विदेशों में सुकून और घूमने के लिए अच्छे अच्छे जगह हैं। लेकिन भारत में ठीक से घुमा जाए तो असली जन्नत यहीं है। देश में कई ऐसी जगह है, जहां जाने के बाद आप हसीन वादियों में खो जायेंगे।
इसी तरह उदयपुर का कश्मीर कहे जाने वाली जगह गोरम घाट (Goram Ghat) आपको जन्नत का एहसास दिलाएगी। यह उदयपुर से 130 किमी हट के संभाग के राजसमंद जिले में है। यहां बारिश के समय सैलानियों की खूब भीड़ लगती है।
बारिश के समय गोरम घाट में आपको कश्मीर का आनंद आएगा। इस स्पॉट को मिनी कश्मीर (Kashmir) भी कहा जाता है। यह गोरम घाट हिल स्टेशन जिसे मेवाड़ यानि का उदयपुर का काश्मीर भी कहते हैं। यहां की खुबसूरत वादियां आपके मन को मोह लेगा।
यह गोरम घाट उदयपुर से 130 किमी दूर संभाग के राजसमंद जिले में आता है। जिसके बाद मारवाड़ के पाली जिले की सीमा आ जाती है। इसीलिए यहां जोधपुर के साथ-साथ मेवाड़ से भी पर्यटक आते हैं। फोटो में जो भीड़ आप देख रहे हैं, ये ट्रेन वहीं जा रही है। गोरम घाट तक केवल ट्रेन से ही पहुंचा जा सकता है, इसके अलावा कोई अन्य साधन नहीं है। यहां घूमने का सबसे अच्छा समय अगस्त से अक्टूबर तक है।
यहां जाने के लिए सालों पुरानी ट्रेन की मीटर गेज लाइन आज भी पड़ी हुई है। बड़ी बात यह है कि ट्रेन के किसी भी डिब्बे में बैठकर आप ट्रेन के दोनों सिरों को आसानी से देख सकते हैं, क्योंकि घुमावदार रेलवे ट्रैक ट्रेन को यू-आकार का बनाता है। ट्रेन से प्राकृतिक सौंदर्य भी बहुत अच्छे से दिखाई देता है। एक ट्रेन सुबह जाती है और शाम को दोबारा दूसरी ट्रेन में बैठकर आना पड़ता है क्योंकि यहां रात को रुकने का कोई साधन नहीं है।