अब कैसे बनेंगे गरीब के घर : ईट के दाम होगी भारी बढ़ोतरी, जानें – नई कीमत…..

there will be a huge
Publish : 19-02-2023 11:42 AM Updated : 19-02-2023 11:42 AM
Views : 202

अगर आप बिहार में घर बनाने की सोच रहे हैं तो अभी खर्च अधिक हो सकता है। दरअसल राज्य सरकार ईंट भट्ठों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। ऐसे में राज्य में घर बनाने वालों को महंगाई की मार झेलनी पड़ सकती है। बिहार के खान एवं भूतत्व विभाग को कार्रवाई के निर्देश जारी करने को कहा गया है। इसके तहत ऐसे ईंट भट्ठे जो टैक्स नहीं दे रहे हैं, उन्हें तत्काल बंद कराया जाएगा। साथ ही ईंटें भी जब्त की जाएंगी।

 

टैक्स नहीं देने पर भट्ठे बंद किए जाएंगे : दरअसल बिहार सरकार ने टैक्स नहीं देने वाले ईंट भट्ठों के खिलाफ यह सख्त फैसला लिया है. सरकार ने ईंट भट्ठा मालिकों को टैक्स भुगतान के लिए एक सप्ताह का समय देते हुए अंतिम चेतावनी दी है। सरकार ने कहा है कि अगर ईंट भट्ठों के मालिक द्वारा टैक्स नहीं भरा गया तो भट्ठों को बंद कर दिया जाएगा। साथ ही भट्ठों की ईंटें भी जब्त की जाएंगी।

 

आम जनता को महंगाई की मार : बिहार के खान एवं भूतत्व विभाग द्वारा सभी जिलों को यह निर्देश जारी किया गया है। इसके तहत खनिज विकास अधिकारियों व खान निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र में कम से कम पांच ईंट भट्ठों के निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि टैक्स न देने वाले ईंट भट्ठों को तत्काल बंद कर दिया जाए और उनकी ईंटों को जब्त कर लिया जाए। इसके बाद संचालकों को ईंटों पर टैक्स देना होगा। जिसका सीधा असर ग्राहकों पर पड़ेगा। ईंट भट्ठा संचालक ईंटों की कीमत पर ग्राहकों से टैक्स की राशि वसूल करेंगे। ऐसे में घर बनाने का खर्च और महंगा हो जाएगा।

    Begusarai Simariya Dham: हरिद्वार से सुंदर होगा बेगूसराय का सिमरिया धाम, 115

    Begusarai Simariya Dham: हरिद्वार से सुंदर होगा बेगूसराय का सिमरिया धाम, 115

    30-05-2023 8:02 PM
    Simariya Ghat: कुछ ऐसी दिखेगी सिमरिया तीर्थ की तस्वीर, 30 मई को

    Simariya Ghat: कुछ ऐसी दिखेगी सिमरिया तीर्थ की तस्वीर, 30 मई को

    29-05-2023 8:08 PM
    Hindu Muslim: हिंदू युवक को शादीशुदा मुस्लिम महिला से हुआ प्यार, 4

    Hindu Muslim: हिंदू युवक को शादीशुदा मुस्लिम महिला से हुआ प्यार, 4

    26-05-2023 3:40 PM
    Litchi show: बिहार में ‘लीची शो’, किसान करेंगे कृषि वैज्ञानिकों से चर्चा,

    Litchi show: बिहार में ‘लीची शो’, किसान करेंगे कृषि वैज्ञानिकों से चर्चा,

    23-05-2023 4:00 PM