OMG..! 40 पत्नियों का एक पति: खुलासे से अधिकारियों के पैरों तले खिसक गई जमीन, जानिए पूरा मामला ?

अरवल: बिहार में इन दिनों जाति आधारित गणना का काम चल रहा है. दूसरे चरण में उस व्यक्ति से 17 प्रश्न पूछकर उसकी जाति, शिक्षा, आर्थिक स्थिति और पारिवारिक स्थिति के बारे में पूरी जानकारी ली जा रही है. इसी क्रम में अरवल नगरीय क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 स्थित रेड लाइट एरिया के हर परिवार से उनकी डिटेल ली जा रही है. जहां 40 परिवारों की महिलाओं ने अपने पतियों का नाम बताया तो मतगणना कार्य में लगे कर्मचारी भी हैरान रह गए. इन सभी ने अपने पति के कॉलम में रूपचंद नाम के शख्स का जिक्र किया है.
40 महिलाओं का एक पति
दरअसल, जब गणना कार्य में लगे कर्मचारी वार्ड नंबर 7 के रेड लाइट एरिया में जानकारी लेने पहुंचे तो कई महिलाओं ने उनके सामने रूपचंद का नाम लिया. कर्मचारियों ने बताया कि 40 महिलाओं ने अपने पति के कॉलम में एक ही नाम भरा. इसके अलावा कई लड़कियों ने अपने पिता के नाम वाले कॉलम में ‘रूपचंद’ लिखा है.
पति और पुत्र का नाम रूपचंद
कहा जाता है कि रेड लाइट एरिया में एक नर्तकी रहती है जो कई सालों तक नाच-गाकर अपना गुजारा करती है. उनका कोई ठिकाना नहीं है. वैसे तो रूपचंद शब्द की संज्ञा देते हुए अपने को पति मानते हैं. दर्जनों परिवार ऐसे हैं, जिन्होंने रूपचंद को पति के रूप में स्वीकार किया है. वैसे बता दें कि ये लोग नट जाति से आते हैं और इनका जाति कोड 096 है.
जाति जनगणना टीम के कर्मचारी राजीव रंजन राकेश ने बताया कि जाति जनगणना के लिए मुझे वार्ड नंबर 7 में पदस्थापित किया गया है. हमने 4 गणनाकार नियुक्त किए हैं. हिसाब-किताब के दौरान एक मुश्किल यह आ रही है कि यहां सभी लोग डांसर का काम करते हैं. यहां की महिलाओं के पति का नाम रूपचंद बताया जा रहा है. किसी के बेटे का नाम भी रूपचंद है. आधार कार्ड में पति और बेटे रूपचंद का नाम भी लिखा हुआ है.