बेगूसराय में आदमखोर कुत्तों का आतंक, घास काटने निकली महिला को नोंच-नोंचकर मार डाला; दहशत में ग्रामीण

बेगूसराय: बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के कादाराबाद चौर में बुधवार को फिर एक महिला को कुत्तों के झुंड ने नोंच-नोंचकर मार डाला। मृतका की पहचान कादराबाद पंचायत की वार्ड संख्या- दो निवासी कारी साह की पत्नी शांति देवी (55) के रूप में की गई है।
बताया गया है कि महिला दिन के करीब 11:00 बजे मवेशियों के लिए घास काटने कादराबाद चौर में गई थी। करीब दो घंटे बाद उसके खेत से वापस नहीं लौटने पर उसे ढूंढते हुए उसका पुत्र कादराबाद चौर पहुंचा। चौर स्थित एक सुनसान खेत में उसने मां को जमीन पर गिरा देखा, जिसे पांच-छह कुत्तों का झुंड नोंच-नोंचकर निवाला बना रहा था।
उसने जब शोर मचाया तो कुछ दूरी पर खेतों में काम कर रहे कुछ किसान व चिमनी पर से मजदूर लाठी-डंडे लेकर मदद को दौड़े। लोगों के जुटने पर आवारा कुत्तों का झुंड भाग खड़ा हुआ, लेकिन महिला की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
ग्रामीणों ने कहा कि पिछले करीब एक साल से अरबा, कादराबाद, रुदौली व आसपास के बहियार क्षेत्र में आदमखोर कुत्तों का आतंक सा मचा है। अब तक कुत्तों के झुंड ने इस चौर में चार महिलाओं को नोंच-नोंचकर मार डाला है।