पटना के बिहाटा में छापेमारी में मिला संदिग्ध लैपटॉप, व्यक्ति फरार

पटना: पटना के बिहटा और विक्रम में शनिवार को पुलिस ने गुप्त जानकारी के आधार पर छापेमारी की जिसमें पता चला कि एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस के आने खबर सुनकर फरार हो गया. वो व्यक्ति इस इलाके में अनाधिकृत रुप से काम कर रहा था.जब पुलिस ने उसके ठिकाने पर छापेमारी की तो वहां से एक कंप्यूटर जब्त किया है.
जब्त कंप्यूटर से संदिग्ध जानकारी लगी हाथ
ये छापेमारी डॉ चंद्रशेखर सिंह,जिलाधिकारी पटना के आदेश पर दानापुर के अनुमंडल पदाधिकारी ने की. मौके पर जब अनुमंडल पदाधिकारी पहुंचे तो व्यक्ति वहां से फरार था, अधिकारियों ने उसका लैपटॉप जब्त कर लिया. लैपटॉप से संदिग्ध सूचनाएं प्राप्त हुई हैं. इसक बाद जिलाधिकारी के आदेश पर FIR दर्ज की गई है.पुलिस फरार व्यक्ति को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
अंचलाधिकारी और कुछ सरकारी कर्मचारियों की संलिप्तता !
मौके से मिले लैपटॉप की जब जांच क गई तो पहली नजर में कुछ सरकारी कर्मचारियों और अंचलाधिकारी,बिहटा की भी संलिप्तता उजागर हुई है. पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अनुमंडल पदाधिकारी को इस मामले में विस्तृत जांच के निर्देश दिये हैं साथ ही अवैध रुप से काम कर रहे व्यक्तियों और जिन लोगों के माध्यम से लोग अवैध रुप से इलाके में रह रहे हैं, वैसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश भी दिये हैं.
पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि अगर अवैध लोगों को इलाके में सुविधा उपलब्ध कराने मे किसी सरकारी कर्मचारी और अधिकारी की मिलीभगत साबित होती है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी