सुर्यकान्त पासवान ने बखरी प्रखंड अंतर्गत "PWD रोड से मोहनपुर" पथ का शिलान्यास किया ...

Publish : 16-12-2022 10:17 AM
Updated : 16-12-2022 10:17 AM
Views : 244
बखरी: बखरी विधायक सुर्यकांत पासवान ने किया सड़क का शिलान्यास बखरी प्रखंड अंतर्गत "PWD रोड से मोहनपुर" पथ का शिलान्यास बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने किया।
उक्त पथ का जिर्णोद्धार बिहार ग्रामीण पथ अनुरक्षण नीति 2017 के तहत 34.981 लाख रूपये से होना है। मौके पर मौजूद मोहनपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कुंदन कानू सह भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष आदित्य राज युवा मोर्चा अध्यक्ष, बखरी ग्रामीण नंदन महतो, डॉ प्रकाश सिंह समाजसेवी, नीतेश सिंह राजपूत निरंजन सिंह, राजीव रॉय,आदि मौजूद थे