Water Level In Begusarai: सूरज उगल रहा आग, सूख रही जमीन: बेगूसराय में 26 फीट नीचे पहुंचा भूमिगत जल स्तर, पानी के लिए हाहाकार

पूरे बिहार में गर्मी का सितम जारी है। आसमान से आग बरस रही है। तापमान 43 डिग्री को पार कर गया है। ऐसे में बेगूसराय के बछवाड़ा प्रखंड की कई पंचायतों में भूमिगत जल स्तर 25 से 26 फीट नीचे उतर चुका है। हालांकि सभी पंचायतों में भूगर्भीय जलस्तर की स्थिति एक जैसी नहीं है। पीएचईडी के कर्मियों ने बताया कि बलान नदी से सटे पंचायतों में भूगर्भीय जलस्तर करीब 25 फीट आंका गया है। जबकि प्रखंड के विशनपुर पंचायत में सर्वाधिक 26 फीट नीचे पानी चला गया है।
भीषण गर्मी से घट रहा भूमिगत जल स्तर
वहीं बात अगर अन्य पंचायतों की करें तो गोधना पंचायत में भूगर्भीय जलस्तर 25 फीट 6 इंच नीचे जा चुका है। दादुपुर पंचायत में 24 फीट, रानी- एक में 21 फीट 10 इंच, रानी- दो पंचायत में 24 फीट व चमथा- दो पंचायत के गोप टोल में 24 फीट भूमिगत जल स्तर मापा गया है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि भूमिगत जल स्तर गिर जाने से इलाके में 25 से 30 फीट गहरे अधिकतर कुएं सूख चुके हैं। प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित कुएं से बूंद भर भी पानी मिलने पर आफत है। गंगा बाया नदी सूखने के कगार पर है। बलान नदी पूरी तरह सूख चुकी है। चापाकलों तक पानी रिचार्ज नहीं हो रहा है।
लोगों के सामने पानी का संकट
लिहाजा 30 से 40 फीट पाइप वाले चापाकलों से भी इन दिनों काफी मशक्कत के बाद पानी निकल रहा है। पिछले 15 दिनों के भीतर कई पंचायतों में करीब डेढ़ फीट नीचे भूमिगत जलस्तर गिर चुका है। इससे लोगों के समक्ष पेयजल संकट की स्थिति गहराने लगी है। और पेयजल संकट गहराने लगा है। जिन इलाको में भूमिगत जल का स्तर गिरा है वो सभी गंगा और बलान नदी के किनारे के इलाके हैं। भीषण गर्मी के चलते जमीन भी सूख रही है। और पानी का स्तर लगातार घटता जा रहा है। जो इलाके के लोगों को लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।