शराब पकड़ने गई पुलिस को मिला देसी राइफल

Publish : 07-08-2022 3:43 PM
Updated : 07-08-2022 3:43 PM
शराब के धंधेबाज को पकड़ने गई पुलिस के हत्थे देसी राइफल के साथ दिनेश सहनी चढ़ गया। मामला उत्तरी तेघड़ा के नोनपुर फरदी का है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि फरदी गांव में भारी मात्रा में शराब बनायी और बेची जाती है। दिनेश सहनी के घर की तलाशी करने गई पुलिस को छह लीटर शराब के साथ एक देसी राइफल भी हाथ लगी। दिनेश सहनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि उत्तरी तेघड़ा सहित कई पंचायतों में धड़ल्ले से शराब बनाने व बेचने का धंधा चल रहा है। पुलिस द्वारा लगातार छापेमार भी की जाती है। बावजूद इसके शराब धंधेबाजों का हौसला बुलंद है।