Begusarai News: बेगूसराय में नाले में मिला नवजात का शव: नाला सफाई के दौरान सफाई कर्मियों को मिला शव, पहले भी मिल चुका है मानव पैर

बेगूसराय शहर में जलजमाव से बचने के लिए नगर निगम के द्वारा नाला सफाई अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार की सुबह नाला सफाई करते वक्त सफाई कर्मियों के बीच उस वक्त हड़कंप की स्थिति हो गई] जब सफाई कर्मियों को नाले में कचरा के साथ एक मृत नवजात मिला। इस दौरान सफाई कर्मियों के बीच सनसनी फैल गई। उन्होंने अपने जमादार को इस बात की जानकारी दी। आस पड़ोस में जानकारी मिलते ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मामला शहर के जेके हाई स्कूल के समीप एनएच के बगल में बने मुख्य नाले की है।
पहले भी मिल चुका है हाथ और पैर
बताया जा रहा है कि रोज की तरह बस स्टैंड की तरफ से नाले की सफाई करते हुए सफाई कर्मी जेके स्कूल के पास पहुंचे थे। तभी नाले में कचरा निकालते वक्त उनके कांटे से एक मोटा कचरा टकराया, जो सफाई कर्मी ने उसे हाथ से छुड़ाने की कोशिश की तो वह नवजात शिशु का शव मिला। इसके बाद सफाई कर्मियों ने उसे निकाल दिया। बता दें कि इससे पहले कुछ महीने पहले बलिदानी दुर्गा स्थान के समीप नाला सफाई करते वक्त मनुष्य का एक कटा हुआ पैर सफाई कर्मियों को मिला था। ऐसे में शहर के नाले में इस प्रकार के सामान मिलने से सफाई कर्मियों के बीच भी असुरक्षा का माहौल व्याप्त है। वहीं मौके पर पहुंचे सफाई कर्मियों के जमादार गणेश राम ने बताया कि इसकी सूचना नगर निगम में दी जाएगी। फिलहाल इस मृत नवजात को कहीं पर दफना दिया जाएगा।