रिफाइनरी रोड से पांच लीटर देसी शराब जब्त

Publish : 07-08-2022 3:49 PM
Updated : 07-08-2022 3:49 PM
रिफाइनरी ओपी की गश्ती टीम ने रिफाइनरी रोड से पांच लीटर देसी शराब बरामद की है। ओपी अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस गश्ती टीम को आते देखकर एक व्यक्ति शराब रखा थैला झाड़ी में फेंककर भाग गया। थैले की तलाशी लेने पर प्लास्टिक के जर्किन में पांच लीटर देसी शराब पायी गयी।