Begusarai News: तीसरे दिन किराना दुकान पर IT की रेड: बेगूसराय में कारु सिंह के पेट्री कांट्रेक्टर होने के सबूत पर की छापेमारी, नहीं लगा कुछ हाथ

बेगूसराय में बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी के रिश्तेदार अजय कुमार सिंह उर्फ कारू सिंह के घर सहित विभिन्न ठिकानों पर लगातार तीसरे दिन भी ईडी और आईटी की छापेमारी जारी है। छापेमारी के दौरान कारू सिंह के ठिकानों से कई नामों से पेट्री काॅन्टै्रक्ट वाले दस्तावेज जांच टीम को मिले हैं। दस्तावेज में दर्ज नाम वाले व्यक्ति के यहां भी आईटी टीम पहुंचकर छापेमारी की है। दस्तावेज के फर्जी होने की बात निकलकर सामने आ रही है।
पांच घंटे तक चली छापेमारी
दरअसल, शहर के श्री कृष्णा नगर में लगातार तीन दिनों से छापेमारी चल रही है । इस दौरान कारू सिंह के घर से तकरीबन 1 किलोमीटर दूरी पर कपस्या चौक स्थित वार्ड 13 किराना दुकान चलाने वाले अजय सिंह का उघोगपति अजय कुमार सिंह उर्फ कारु सिंह के यहां पेट्री कांट्रेक्टर का कागजात टीम को मिला। जिसके बाद ईडी और आयकर विभाग की टीम 5 घंटे तक किराना दुकान पर पहुंचकर छापेमारी की है। जहां टीम के हाथ कुछ नहीं मिलने के बाद, सभी लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ा है। दरअसल, कारू सिंह के घर से अजय सिंह को पेट्री कांट्रेक्टर के नाम से हर साल लगभग 50 लाख से लेकर 60 लाख रूपए का काम देता था। 6 घंटे तक छापेमारी करने के बाद भी टीम को कुछ भी हाथ नहीं लगा।
नमक और बिस्कुट बेचकर चलाता हूं जीवन
किराना दुकानदार अजय कुमार सिंह ने बताया कि मैं कारू सिंह को जानता तक नहीं हूं। मेरे नाम से पेट्री कांट्रेक्टर का नाम देकर 50 लाख से 60 लाख तक का ट्रांजेक्शन करने की बात आईटी टीम के द्वारा जानकारी दिया गया। दुकानदार ने कहा मैं एक छोटा दुकानदार हूं, नमक बिस्कुट बेचता हूं। फिर भी मेरे यहां आईटी की छापेमारी हुई। मैं 5 सालों से यह दुकान चलाता हूं और इनकम टैक्स रिटर्न भी फाइल करता हूं। उन्होंने बताया कि रिटर्न भरने के लिए कारु सिंह के अकाउंटेंट के यहां मैं अपना पेपर लेकर जाता था। हो सकता है मेरे दस्तावेज को मिस यूज हुआ हो, जानकारी मिली है कि पेट्री कांट्रेक्टर में नाम डाल कर मेरे नाम से हर साल ट्रांजैक्शन किया गया है।