बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर 2 पार्किंग स्टैंड शुरू:बाघा और लोहियानगर गुमटी के बगल में बनी पार्किंग, तीन साल पहले निकला था टेंडर

बेगूसराय रेलवे स्टेशन के उत्तरी साइड में बाघा रेलवे गुमटी और लोहियानगर रेलवे गुमटी के बगल में नया पार्किंग स्टैंड बनाया गया है। यह पार्किंग स्टैंड काम करना शुरू कर चुका है। इसका टेंडर तीन साल के लिए 74 लाख में टेंडर जारी किया गया।
बता दें कि कुछ साल पहले यहां से रैक पॉइंट को तिलरथ में शिफ्ट किए जाने के बाद उत्तरी साइड को लगातार विकसित करने की मांग हो रही थी। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के सोनपुर मंडल के अधिकारियों ने यहां पर पार्किंग बनाने को लेकर पिछले माह ही टेंडर जारी किया था। यह पार्किंग स्टैंड 11 मार्च से काम करना शुरू कर चुका है।
बता दें कि बेगूसराय रेलवे स्टेशन के उत्तरी भाग में मुकम्मल सुविधा नहीं होने के बाद भी पार्किंग स्टैंड बना दिया गया है। इससे रेल यात्रियों को इसका खासा लाभ मिलता हुआ नहीं दिख रहा है। रेलवे के द्वारा अब तक प्लेटफार्म नंबर 3 बनाए जाने के बाद इस पर ना तो यात्री शेड लगाए गए हैं और ना ही मूलभूत सुविधाओं का विकास किया गया है। रेलवे अधिकारी स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान लगातार टिकट काउंटर बनाने और शेड लगाए जाने की प्रक्रिया चलने का दावा तो करते हैं पर धरातल पर कुछ भी होता नहीं दिखता है।
बाघा गुमटी और लोहिया नगर गुमटी के बगल में जहां पार्किंग स्टैंड बनाया गया है वह शाम ढलते ही अंधेरा में डूब जाता है। वही यात्रियों के लिए असुरक्षा का माहौल भी पैदा हो रहा है।
बिना टिकट के प्लेटफार्म क्रॉस करेंगे रेलवे यात्री
प्लेटफॉर्म 3 पर न तो टिकट घर है न ही रिटर्निंग एरिया । ऐसे में लोग गाड़ी पार्किंग कर प्लेटफार्म तीन और दो होकर एक पर टिकट के लिए जाएंगे या फिर एनएच के रास्ते जाएंगे। यात्रियों के बीच उहापोह की स्थिति पार्किंग लॉट बनने के बाद होने लगी है।
बता दें कि शहर के लोहिया नगर बाघा मोहल्ला सहित जिले के मंझौल बखरी सहित अन्य कई अनुमंडल और प्रखंड क्षेत्रों से आधे से अधिक रेलयात्री लोहियानगर के तरफ से ही स्टेशन आते जाते हैं। बावजूद इसके सालों से उत्तरी भाग में स्टेशन का विकास नहीं हो पाया है।