नगर निगम के आयुक्त-उपायुक्त का विदाई समारोह में आयुक्त बोले - बेगूसराय से विदाई के वक्त आज भावुक हो रहा हूं

Publish : 05-08-2022 8:25 PM
Updated : 06-08-2022 9:59 AM
Views : 297
इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि बेगूसराय नगर निगम में नगर आयुक्त अब्दुल हमीद ने विकास के कार्यों में अमिट छाप छोड़ी है। नगर निगम क्षेत्र के तमाम समस्याओं को सुलझाने के लिए इन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान एक से बढ़कर एक प्रयास किए। उदाहरण के तौर पर वक्ताओं ने कहा कि पिछले दिनों खतोपुर गुमटी के समीप शहर की एक बड़ी समस्या जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए पूरे रात भर ह्यूम पाइप लगाने का काम चला और कार्यस्थल पर नगर आयुक्त पूरी रात भर खड़ा रहकर अपने नेतृत्व में काम को पूर्ण करवाया । यह कार्य बेगूसराय नगर निगम वासियों के जेहन में आजीवन बसा रहेगा। साथ ही शहर के अंदर प्याऊ निर्माण और सामुदायिक शौचालय से लेकर कई ऐसी व्यवस्थाएं इनके कार्यकाल में बनाई गई जो न सिर्फ काबिले तारीफ है। बल्कि जनोपयोगी भी साबित हो रहा है।
इस दौरान समारोह में मौजूद तमाम अतिथियों ने संबोधन में नगर निगम के क्रियाकलापों का चर्चा करते हुए नगर आयुक्त और उप नगर आयुक्त को नए नव पदस्थापित जगह पर स्वर्णिम कार्यकाल की शुभकामनाएं दी। अपने विदाई समारोह के संबोधन में नगर आयुक्त अब्दुल हामिद ने कहा कि बेगूसराय वासियों के द्वारा दिया गया प्यार मुझे जीवन में हमेशा याद रहेगा । यहां के सहकर्मियों जनप्रतिनिधियों और जनता के साथ किए गए तमाम क्रियाकलाप सुखद रहा । आज बेगूसराय से विदाई लेते वक्त भावुक हो रहा हूं।