भारत का पहला 3D Printed Post Office बनकर हुआ तैयार! जानें – क्या है खासियत….

india first 3d printed post
Publish : 20-08-2023 8:59 PM Updated : 20-08-2023 9:06 PM
Views : 115

3D Printed: भारत में डाकघर का चालान काफी लंबे समय से चला रहा है. ऐसे में देश भर के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग जिलों में अलग-अलग गांव में डाकघर खोले गए हैं. जिसके माध्यम से लोग एक दूसरे तक खत और सरकार द्वारा भेजी गई बात को समझ पाते थे.

 

पहले के समय में जब लोगों की नौकरी या अन्य कोई सरकारी काम के बारे में जानकारी दी जाती थी तो डाकघर ही एक सबसे बड़ा माध्यम था. वैसे तो भारत में लंबे समय से एक पानी में तैरता हुआ डाकघर फेमस था लेकिन अब एक ऐसा पोस्ट ऑफिस खोला गया है. जिसे 3D प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस का नाम दिया गया है.

 

केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने ट्विटर पर शेयर किया पोस्ट

दरअसल ,इस Post Office के बारे में केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो जारी करते हुए कैप्शन में लिखा कि, यह भारत का पहला 3D प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस है. जो अब बनकर तैयार हो गया है. जिसे कर्नाटक के बेंगलुरु के कैंब्रिज लेआउट क्षेत्र में बनाया गया है.

 

अच्छी बात यह है कि निर्माणाधीन कंपनी ने इस पोस्ट ऑफिस को अपनी डेट लाइन से पहले ही बनाकर तैयार कर दिया है. वैसे इस ऑफिस को बनाने के लिए कंपनी ने 45 दिन का समय तय किया था लेकिन काम को 46 दिन में ही पूरा कर लिया गया है.

 

क्यों बनाया गया ऐसा पोस्ट ऑफिस

इस ऑफिस को बनाने के लिए वर्कर नहीं बल्कि मशीन का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ-साथ इसमें 3D कंक्रीट प्रिंटिंग का भी इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा इसे एक स्वचालित रोबोटिक प्रेम सर के तौर पर तैयार किया गया है इसकी मजबूती के लिए इसमें कई तरह के कंट्री का भी इस्तेमाल किया गया है. इस पोस्ट ऑफिस को बनाने के लिए 23 लख रुपए खर्च किया गया है और कमल की बात है कि इस ऑफिस में एक भी लेयर यानी कि एक दूसरे से जुड़े नहीं है.

    थैले में 5 दिन की बच्ची को फेंका: बेगूसराय में चाय वाले

    थैले में 5 दिन की बच्ची को फेंका: बेगूसराय में चाय वाले

    30-08-2023 8:14 PM
    Chandrayaan 3: Landing Live Update – चांद पर लहराया तिरंगा इसरो ने

    Chandrayaan 3: Landing Live Update – चांद पर लहराया तिरंगा इसरो ने

    23-08-2023 11:46 PM
    बेगूसराय सदर अस्पताल में डॉक्टरों पर लगा लापरवाही का आरोप: शव ले

    बेगूसराय सदर अस्पताल में डॉक्टरों पर लगा लापरवाही का आरोप: शव ले

    22-08-2023 8:44 PM
    बेगूसराय में मां-बाप ने नवजात को छोड़ा:1 महीने की बच्ची को बोरे

    बेगूसराय में मां-बाप ने नवजात को छोड़ा:1 महीने की बच्ची को बोरे

    22-08-2023 7:44 PM