Bhagalpur News: भागलपुर में 55 साल के टीचर को 25 साल की स्टूडेंट ने चखाया मजा, पहले की शादी और उसके बाद...

in bhagalpur a 25 year
Publish : 18-08-2023 11:04 PM Updated : 18-08-2023 11:04 PM
Views : 171

भागलपुर जिले के सुलतानगंज में तीन बच्चों के 55 वर्षीय शिक्षक पिता ने 25 साल की छात्रा को झांसा देकर उससे शादी कर ली. शादी के बाद नवविवाहिता जब दूल्हे के घर पहुंची, तो वहां तीन बच्चों को देख हैरान रह गयी. मौका मिलते ही नवविवाहिता लाखों रुपये के जेवरात सहित चार लाख से अधिक नकद रुपये लेकर फरार हो गयी. शादी के बाद नवविवाहित महज चार दिन ही दूल्हे के घर रही.

 

लाखों का सामान लेकर फरार हुई नवविवाहिता 

शादी के बाद नवविवाहिता ने अपने परिजनों को दूल्हे की सारी करतूत बता दी. इसके बाद परिजनों ने लड़की को घर से फरार होने की बात कही. नवविवाहिता अपने परिजनों के बताये अनुसार मौका मिलते ही घर से सारा सामान व जेवर लेकर फरार हो गयी. दूल्हे के घर से नवविवाहिता के फरार होने के बाद दूल्हे के घर में खलबली मच गयी है.

 

बेगूसराय में प्राइवेट स्कूल में शिक्षक है दूल्हा

सुलतानगंज का दूल्हा 15 साल से बेगूसराय में एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक के तौर पर पढ़ाता है. शिक्षक अपनी पत्नी और बच्चे को लेकर स्थायी रूप से बेगूसराय में रहता है. 10 साल पूर्व पत्नी की गंभीर बीमारी से मौत हो गयी. जिसके बाद शिक्षक अपने तीनों बच्चों के साथ अकेले जीवन यापन करता था. कोरोना काल में स्कूल बंद होने पर शिक्षक अपने तीनों बच्चों को सुलतानगंज घर पर रखने लगा. जब स्कूल खुला, तो शिक्षक बच्चों को घर छोड़ बेगूसराय लौट गया.

 

शिक्षक ने कोई बच्चा नहीं रहने की बात बतायी थी

बताया जा रहा है कि शिक्षक ने एक 25 साल की लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसा कर शादी कर ली. शिक्षक ने कोई बच्चा नहीं रहने की बात बतायी थी. पैसे की लालच में लड़की ने शादी कर ली, लेकिन लड़की का सपना ससुराल आते ही टूट गया. नवविवाहिता ने फरार हो शिक्षक को सबक सिखा दी. शिक्षक ने करीब एक लाख के जेवर और घर में रखे चार लाख लेकर फरार होने का आरोप लगाया है.

    थैले में 5 दिन की बच्ची को फेंका: बेगूसराय में चाय वाले

    थैले में 5 दिन की बच्ची को फेंका: बेगूसराय में चाय वाले

    30-08-2023 8:14 PM
    Chandrayaan 3: Landing Live Update – चांद पर लहराया तिरंगा इसरो ने

    Chandrayaan 3: Landing Live Update – चांद पर लहराया तिरंगा इसरो ने

    23-08-2023 11:46 PM
    बेगूसराय सदर अस्पताल में डॉक्टरों पर लगा लापरवाही का आरोप: शव ले

    बेगूसराय सदर अस्पताल में डॉक्टरों पर लगा लापरवाही का आरोप: शव ले

    22-08-2023 8:44 PM
    बेगूसराय में मां-बाप ने नवजात को छोड़ा:1 महीने की बच्ची को बोरे

    बेगूसराय में मां-बाप ने नवजात को छोड़ा:1 महीने की बच्ची को बोरे

    22-08-2023 7:44 PM