Fire In Begusarai: बेगूसराय में शॉर्ट शर्किट से लगी भीषण आग, तीन घर जलकर खाक कागजात

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र में बिजली के शाॅट सर्किट होने से घर में भीषण आग लग (House caught fire in Begusarai) गई. बछवाड़ा पंचायत के वार्ड संख्या 8 में गुरूवार की शाम घर में अचानक आग लगने से दो और सीमेंट की चादर वाले घरों में आग लग गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में आग बुझाने के लिए पानी की बौछार की. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग :यह मामला जिले केबछवाड़ा पंचायत के भगवती स्थान का है. जहां वार्ड संख्या 8 निवासी राजेन्द्र पासवान (पिता बैंगन पासवान) के घर में गुरूवार की शाम को अचानक घर में आग लग गई. वहीं घर में रखे कई सामान, कपड़े, अनाज जलकर बर्वाद हो गए. स्थानीय लोगों के द्वारा बताया जाता है कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के दो और घरों में आग लग गई. पीड़ित ने बताया कि गुरूवार की शाम में घर से निकलकर बगल के भगवती स्थान पर बैठा हुआ था. उसी समय एकाएक हमारे घर में आग लग गई. जब तक मंदिर के आसपास बैठे हमारे साथ लोग कुछ समझ पाते तब तक इस आग ने दो और घरों को अपने चपेट में ले लिया.
मुआवजे की मांग की गई: पीड़ित ने बताया कि देखते ही देखते तीनों घरों के सारे सामान जलकर राख हो गए. हमारे साथ के जिस घर में आग लगी उन घरों में भी कपड़े, बर्तन,अनाज और जरूरी कागजात आदि सभी समान जलकर राख हो गए. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की जिला प्रशासन से मांग की है. पीड़ितों का कहना है कि घर में अचानक आग फैलने से करीब लाखों रुपए की संपत्ति की बर्बादी हुई है.
आगजनी के बाद पीड़ित परिवार के लोगों में मायूसी छाई हुई है."पिछले गुरूवार की शाम को घर से निकलकर बगल के भगवती स्थान पर बैठा हुआ था. उसी समय एकाएक हमारे घर में आग लग गई. जिससे घर में रखे कई सामान, कपड़े, अनाज जलकर बर्वाद हो गए. शॉर्ट सर्किट से लगी आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के दो और घरों में आग लग गई". -पीड़ित युवक