Hindu Muslim: हिंदू युवक को शादीशुदा मुस्लिम महिला से हुआ प्यार, 4 सालों तक लिव इन में रहने के बाद पत्नी मानने से किया इनकार

hindu youth fell in love
Publish : 26-05-2023 3:40 PM Updated : 26-05-2023 3:40 PM
Views : 95

छौड़ाही, बेगूसराय: पति के रहते सीतामढ़ी की एक मुस्लिम युवती को छौड़ाही के एक अविवाहित हिंदू युवक से प्यार हो गया। बात आगे बढ़ी तो अपने शौहर को छोड़ प्रेमी के साथ रहने लगी। पति ने भी कोई आपत्ति नहीं की।

 

इसके बाद प्रेमी युगल को एक बेटा भी हुआ, जो तीन साल का है। अब प्रेमी उसे पत्नी मानने से ही इनकार कर रहा है। ससुराल पहुंची युवती को सास-ससुर ने विधर्मी कहते हुए मारपीट कर भगा दिया। दर-दर भटकने के बावजूद न्याय नहीं मिला तो युवती ने छौड़ाही थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है।

 

सीतामढ़ी जिले के बेला थाना के हुसैना गांव की रहने वाली हसरती खातून का कहना है कि वह कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु शहर में अपने पति के साथ किराए के मकान में रहती थी। उसी मकान के एक कमरे में छौड़ाही ओपी क्षेत्र के भोजा गांव निवासी भुड्डू पंडित का पुत्र अनोज पंडित भी रहने लगा। इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया।

 

इसके बाद वह अपने पहले पति को छोड़ प्रेमी अनोज के साथ दूसरे किराए के मकान में बीते चार सालों से एक साथ रह रही थी। हसरती का कहना है कि उनके दूसरे धर्म के युवक से विवाह को उनके घर वालों ने मंजूरी दे दी, परंतु प्रेमी अनोज के घर वाले इस विवाह का विरोध कर रहे हैं। इस बीच हम दोनों का एक बेटा आरिश पैदा हुआ जो अब लगभग तीन साल का है।

 

हसरत बताती हैं कि कुछ दिन पहले उनका पति हम सभी को लेकर नैहर सीतामढ़ी जिले के हुसैना गांव आया। वहां से वह उनके कमाए ढाई लाख रुपये लेकर अपने गांव गया। इस बीच फोन पर बातचीत होती रही। फिर उन्होंने गंदे गंदे आरोप लगाकर बातचीत करना बंद कर दिया एवं उन्हें पत्नी एवं बेटे को अपना बेटे मानने से इनकार कर दिया।

 

काफी मान मनौव्वल के बाद 23 मई को समस्तीपुर जिले के रोसड़ा रेलवे स्टेशन पर बुलाया। जहां वह अपने मां के साथ पहुंची। काफी इंतजार के बाद भी प्रेमी अनोज नहीं आया। उनका फोन भी बंद था। इसके बाद वह काफी डर गई और उन्हें एहसास हुआ कि बिना सोचे समझे उन्होंने गलत आदमी से दिल लगा ली थी।

 

हसरती ने बताया कि देर रात वह अपने ससुराल छौड़ाही ओपी क्षेत्र के भोजा गांव अपने प्रेमी का घर खोजते-खोजते पहुंची। यहां उनके पति उन्हें देखते ही घर से भाग गए। सास-ससुर ने उन्हें विधर्मी कहते हुए उन्हें अपना मानने से इनकार कर दिया एवं पिटाई करते हुए भगा दिया।

 

प्रेमी से पति बने अनोज उन्हें फोन से हत्या करवा देने की धमकी दे रहे हैं। कई दिन से हम मां बेटे भूखे हैं। कई दरवाजे भटके इंसाफ नहीं मिला तो, छौड़ाही पुलिस को प्रेमी एवं बेटे के साथ फोटो, काल रिकार्डिंग के साथ आवेदन देकर सुरक्षा एवं न्याय की गुहार लगाई है।

 

हसरती खातून अपनी बात वीडियो रिकार्ड करवाते हुए बोली कि मंगलवार संध्या से कई बार छौड़ाही थाना गए। वहां मोहिउद्दीन खान नाम के अधिकारी थे। उन्होंने धमकाते हुए कहा कि तुम मुस्लिम होकर हिंदू लड़के से शादी कर ली है, इसका अंजाम भुगतो, तुम्हारा कुछ नहीं होगा।

 

इसके बाद उन्होंने पुलिस अधिकारी के धमकी के संदर्भ में वरीय अधिकारी को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने आवेदन ले कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में छौड़ाही ओपी अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि हसरती खातून ने आवेदन दी है। प्राथमिकी अंकित कर कार्रवाई की जा रही है।

Begusarai Simariya Dham: हरिद्वार से सुंदर होगा बेगूसराय का सिमरिया धाम, 115

Begusarai Simariya Dham: हरिद्वार से सुंदर होगा बेगूसराय का सिमरिया धाम, 115

30-05-2023 8:02 PM
Simariya Ghat: कुछ ऐसी दिखेगी सिमरिया तीर्थ की तस्वीर, 30 मई को

Simariya Ghat: कुछ ऐसी दिखेगी सिमरिया तीर्थ की तस्वीर, 30 मई को

29-05-2023 8:08 PM
Hindu Muslim: हिंदू युवक को शादीशुदा मुस्लिम महिला से हुआ प्यार, 4

Hindu Muslim: हिंदू युवक को शादीशुदा मुस्लिम महिला से हुआ प्यार, 4

26-05-2023 3:40 PM
Litchi show: बिहार में ‘लीची शो’, किसान करेंगे कृषि वैज्ञानिकों से चर्चा,

Litchi show: बिहार में ‘लीची शो’, किसान करेंगे कृषि वैज्ञानिकों से चर्चा,

23-05-2023 4:00 PM