खुशखबरी! अब Patna से चलेगी नई Vande Bharat Express, जानें- रूट और किराया..

Vande Bharat Express: फरवरी को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट पेश किया है, इस बजट में बिहार के रेल यात्रियों को बड़ा तोहफा मिला है। प्रदेश में दो अलग-अलग रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस की परिचालन होगी जिससे लाखों यात्रियों को फायदा मिलेगा वंदे भारत एक्सप्रेस तेज गति वाली ट्रेन है इसकी गति राजधानी और तेजस से भी अधिक है। यह पहली ट्रेन पटना से हावड़ा और दूसरी वाराणसी से हावड़ा होते हुए गया के बीच चलेगी। इन दोनों ट्रेनों को कुछ दिनों में शुरू कर दिया जाएगा।
वंदे भारत एक्सप्रेस की खासियत : गति, सुरक्षा और सेवा इस ट्रेन की पहचान हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस 160 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति तक चल सकती है और इसमें शताब्दी ट्रेन जैसे कोच हैं लेकिन यात्रियों के लिए बेहतर अनुभव है। गति और सुविधा के मामले में यह ट्रेन भारतीय रेलवे के लिए अगली बड़ी छलांग है। इसके अलावा सभी कोच में ऑटोमेटिक दरवाजे लगे हैं। जीपीएस आधारित ऑडियो-विजुअल यात्री सूचना प्रणाली, मनोरंजन के उद्देश्य से ऑनबोर्ड हॉटस्पॉट वाई-फाई और कुंडा कुर्सियों के अलावा बैठने की बहुत आरामदायक जगह।
इसके साथ ही इस ट्रेन के सभी कोचों में सभी शौचालय बायो-वैक्यूम टाइप के हैं। एक्जीक्यूटिव क्लास के यात्रियों को दी जा रही साइड रिक्लाइनर सीट की सुविधा अब सभी क्लास के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। एग्जीक्यूटिव कोच में 180 डिग्री घुमाने वाली सीटों की अतिरिक्त सुविधा है। ट्रेन में टच-फ्री सुविधाओं वाले बायो-वैक्यूम शौचालय भी बनाए गए हैं। प्रत्येक कोच में खाने-पीने की सुविधाओं के साथ पैंट्री है। प्रत्येक वंदे भारत एक्सप्रेस में कुल 1,128 यात्रियों के बैठने की क्षमता है।