बाल-बालाओं ने हथियार लहराते हुए किया डांस, जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई

स्टेज पर बार-बालाओं का असलहों का प्रदर्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने वीडियो को संज्ञान लेते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर पर कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया था.
जांच के बाद आजमगढ़ के एसपी ग्रामीण राहुल रुसिसा ने कहा कि यह रौनापार थाने का नहीं है.
उन्होंने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे आजमगढ़ रौनापार थाना अंतर्गत एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है. इसमें कोई व्यक्ति असलहा का प्रदर्शन नहीं कर रहा है, बल्कि डांस करते समय डांसर गाने पर असलहे का प्रदर्शन कर रही है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है.
इस पूरे प्रकरण को सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल किया जा रहा है, जिसका अब संज्ञान पुलिस ने लिया है. अपने ऑफिशियल ट्विटर पर इस पूरे प्रकरण पर कार्रवाई करने का निर्देश भी स्थानीय पुलिस को दिया था.
वीडियो रौनापार के मसूदीयापुर गांव का नहीं है- एसपी रूरल
कुछ ही घंटों बाद एसपी ग्रामीण राहुल रुशिया ने इस वायरल वीडियो की सच्चाई का खुलासा करते हुए बताया कि जिस ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को वायरल किया गया है, उसकी स्थानीय पुलिस ने जांच की है. इसमें यह पता चला है कि यह वीडियो उक्त थाना रौनापार के मसूदीयापुर गांव का नहीं है. आजमगढ़ के रौनापार थाने का वीडियो बताकर, जो सूचना सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है, वह गलत है.
एसपी ग्रामीण आजमगढ़ बोले- ऐसी कोई घटना किसी भी थानाक्षेत्र में नहीं हुई
एसपी ग्रामीण आजमगढ़ ने बताया कि 27 फरवरी को थाना रौनापार के मसूदीयापुर में एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें एक महिला को डांस करते हुए और दोनों हाथों में असलहे लिए हुए दिखाया गया है. मामले की छानबीन की गई, तो उसमें पता चला कि ग्राम मसूदीयापुर में थाना रौनापार में इस तरह की कोई भी घटना नहीं हुई है.
जिस व्यक्ति ने यह पोस्ट किया है, उसके संबंध में भी जांच पड़ताल की जा रही है. अभी तक जनपद आजमगढ़ के किसी भी थाने में इस तरह की घटना होने की पुष्टि नहीं हुई है.