बेगूसराय में गैस टैंकर ने टेंपो में मारी टक्कर:टेंपो सवार 10 लोग गंभीर रूप से घायल, तेज रफ्तार

बेगूसराय: तेज रफ्तार गैस टैंकर गाड़ी ने पीछे से टैंपू में मारी जबरदस्त भीषण टक्कर। टेंपो पर सवार 10 लोग हुए गंभीर रूप से घायल। इसमें कई की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाजरत है। बताते चलें कि बेगूसराय के बीरपुर थाना क्षेत्र के बीरपुर संजात पथ पर बुधवार की सुबह में पर्रा मोची टोल के पास हुआ।
इस घटना के बाद काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। इसमें महिला, बच्चे एवं पुरुष शामिल हैं। सभी घायल बीरपुर एवं भवानंदपुर के बताए जा रहे हैं। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मुजफ्फरा से टेंपो पर सवार होकर यात्री बेगूसराय की तरफ जा रहा था। इसी दौरान पर्रा काली मंदिर मोची टोल के समीप बेगूसराय बीरपुर बेगूसराय संजात पथ पर ओवरटेक कर पीछे से एक गैस टैंकर गाड़ी ने जबरदस्त भीषण टक्कर मारते हुए बेगूसराय की तरफ भाग निकला।
टैंपो में टक्कर लगने से टेंपो पलट गई। और टेंपो पलटने से टैंपू पर सवार 10 लोग बुरी तरह से घायल हो गया। टेंपो पर सवार भवानंदपुर निवासी फुलिया देवी पति कमली महतों, सन्नी कुमार पिता अरविंद दास, रोशनी कुमारी पिता सुमित राम,रूपेश कुमार पिता अमरजीत महतो, सरस्वती देवी पति कारी महतो,, मन्नू कुमार पिता प्रकाश दास ,बीरपुर निवासी रबिया प्रवीण, सहरे आलम पिता मो सफीक ,राशिया प्रवीण पिता अबुल कलाम, हुसैनी जहां पति कमाल घायल हो गए। फिलहाल बीरपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त टेंपो को अपने कब्जे में लिया एवं घायल को बीरपुर पीएचसी भेजा। जहां डॉक्टरों ने सभी घायलों को पीएचसी से रेफर कर बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं मौके से चालक फरार बताए जा रहे हैं।