आगलगी की घटना:सलौना में आगलगी में तीन घर जलकर राख, 3 लाख की क्षति

बेगूसराय: बखरी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या छह सलौना में हुई अगलगी में तीन घर और उसमें रखी 90 हजार की नगदी सहित करीब तीन लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। आगलगी के घटना का कारण शार्ट सर्किट बताया जाता है। प्राप्त जानकरी के अनुसार, सोमवार की मध्य रात्रि में हुई इस घटना में घुरनी देवी पति महेंद्र दास, रीता देवी पति घुरन साह और गंगिया देवी पति स्वर्गीय रामविलास साह का एसबेस्टस और फूस से बना घर और उसमें रखा सभी सामान जलकर स्वाहा हो गया।
पीड़ित घुरनी देवी ने बताया वे लोग परिजनों के साथ घर में सोये हुए थे। मध्य रात्रि में अचानक घर से आग की ऊंची लपटें उठने लगी। वे लोग किसी तरह आग से बचने के लिए घर की टाट को फाड़कर किसी तरह अपनी जान बचाई। शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
घटना में घुरनी देवी के पचास हजार, रीता देवी के चालीस हजार नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात, चार मोबाइल, साइकिल, कपड़े, फर्नीचर, अनाज, बर्तन, बच्चों के सकूल कालेज के मैट्रिक इंटर के सर्टिफिकेट आदि जलकर राख हो गए। घटना में करीब तीन लाख की संपत्ति के नुकसान का आकलन किया गया है।