Mohanpur Panchayat: मोहनपुर पंचायत में प्रत्येक परिवार के सदस्यों को डस्टबिन उपलब्ध कराया गया

Publish : 11-08-2023 10:01 PM
Updated : 11-08-2023 10:01 PM
Views : 65
बखरी प्रखंड के मोहनपुर पंचायत के सभी वार्ड में लोहिया स्वच्छ बिहार फेज टू के तहत जारी स्वच्छता अभियान को लेकर प्रत्येक परिवार को बीच डस्टबिन उपलब्ध कराया गया। प्रत्येक वार्ड के सभी गली मुहल्ले एवं सड़कों पर नियमित सफाई करने की हिदायत स्वच्छता कर्मियों को दिया।
पंचायत के हजारों परिवारों को दो-दो डस्टबिन उपलब्ध कराया गया। यह राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। अपने-अपने वार्ड की गली मोहल्ले एवं घर से निकलने वाले कचरे को डस्टबिन में रखने तथा यत्र तत्र कूड़ा कचरा नहीं फेंकने की अपील की। प्रत्येक परिवार एक रुपए की प्रति दिन की दर से उपयोगिता शुल्क जमा करने का भी अपील की ताकि पंचायत उस राशि से सतत स्वच्छता कार्यक्रम संचालित रख सके। मौके पर ग्रामवाश, स्वच्छता कर्मी आदि मौजूद थे।