चौबेपुर थाने में शादी: झारखंड-बिहार के प्रेमी जोड़े की पुलिस ने कराई शादी, 'एक-दूसरे से मिले तो हत्या कर देंगे...की शिकायत लेकर पहुंचे थे थाने

couples from jharkhand and bihar
Publish : 14-03-2023 3:13 PM Updated : 14-03-2023 3:13 PM
Views : 142

कानपुर के चौबेपुर थाने में प्रेमी-जोड़े की शादी का वीडियो सामने आया है। दरअसल, शनिवार को समाधान दिवस में प्रेमी जोड़े शिकायत लेकर पहुंचे थे। प्रेमी जोड़े ने बताया कि उनके घरवाले शादी को तैयार नहीं है। उन्होंने एक-दूसरे मिलने पर हत्या करने की धमकी दी है।

 

पुलिस ने दोनों के घरवालों को बुलवाया। एक घंटे की पंचायत के बाद दोनों परिवार वाले शादी को राजी हुए। इसके बाद पुलिस ने थाने के मंदिर में ही पंडित को बुलाकर दोनों की शादी करवाई। नव दंपती को अर्शीवाद देकर थाने से विदा किया।

 

समाधान में शिकायत लेकर पहुंचे थे प्रेमी-जोड़े

चौबेपुर के कालरा ईट भट्ठे पर झारखंड व बिहार के परिवार मजदूरी करते हैं। झारखंड के शंकर और बिहार की सरस्वती दोनों एक दूसरे के नजदीक आए और शादी करने का फैसला लिया। लेकिन शादी को लेकर दोनों के परिजन राजी नहीं हुए। मामला यहां तक पहुंच गया कि अगर एक-दूसरे से मिले या बात की तो सीधे हत्या कर देंगे।

 

दोनों परिवारों के बीच रंजिश भी शुरू हो गई। शादी नहीं होने से परेशान प्रेमी युगल शनिवार को चौबेपुर थाने के समाधान दिवस में हाजिर हुए। उन्होंने पुलिस से बताया कि दोनों बालिग हैं और शादी करना चाहते हैं। लेकिन परिवार के लोग राजी नहीं है।

 

पुलिस वाले बने जनाती और बाराती

इंस्पेक्टर जगदीश पांडेय ने दोनों के परिजनों को बुलाया। एक घंटे चली पंचायत के बाद दोनों के परिजन मान गए। पुलिस वाले खुद जनाती और बराती बनकर शादी की सभी तैयारियां शुरू कर दी। थाना परिसर में ही धूमधाम से दोनों की शादी संपन्न हुई।

 

इंस्पेक्टर ने परिवार वालों की सहमति से प्रेमी युगल की शादी थाना परिसर में बने मंदिर में आचार्य को बुलाकर वैदिक मंत्रोचार के साथ शादी करा दी। दोनों वरमाला डालकर जीवन साथी बने। पुलिस ने दोनों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और नशा ना करने का संकल्प दिलाया।

 

    Begusarai Simariya Dham: हरिद्वार से सुंदर होगा बेगूसराय का सिमरिया धाम, 115

    Begusarai Simariya Dham: हरिद्वार से सुंदर होगा बेगूसराय का सिमरिया धाम, 115

    30-05-2023 8:02 PM
    Simariya Ghat: कुछ ऐसी दिखेगी सिमरिया तीर्थ की तस्वीर, 30 मई को

    Simariya Ghat: कुछ ऐसी दिखेगी सिमरिया तीर्थ की तस्वीर, 30 मई को

    29-05-2023 8:08 PM
    Hindu Muslim: हिंदू युवक को शादीशुदा मुस्लिम महिला से हुआ प्यार, 4

    Hindu Muslim: हिंदू युवक को शादीशुदा मुस्लिम महिला से हुआ प्यार, 4

    26-05-2023 3:40 PM
    Litchi show: बिहार में ‘लीची शो’, किसान करेंगे कृषि वैज्ञानिकों से चर्चा,

    Litchi show: बिहार में ‘लीची शो’, किसान करेंगे कृषि वैज्ञानिकों से चर्चा,

    23-05-2023 4:00 PM