लापरवाही: पांच साल बाद भी सोनमा में नहीं पूरा हो सका पानी टंकी का निर्माण कार्य

लगभग पांच साल से अधिक समय बीतने के बाद भी गढ़पुरा प्रखंड के सोनमा गांव स्थित वार्ड 9 में लाला बाबा स्थान समीप पानी टंकी का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। यह पानी टंकी नीर निर्मल परियोजना के तहत बनाया जा रहा है। हालांकि पानी टंकी का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। मगर पांच माह से अधिक दिनों से आज भी उसमें बांस बल्ले का सैटरिंग लगा हुआ है। जिसे आज तक खोलने का प्रयास भी नहीं किया गया। यहां तक ही नहीं पानी टंकी निर्माण से पूर्व जहां-तहां पाइप बिछाया गया।
जिसमें कुछ सड़क को तोरा भी गया था। किंतु विभाग के द्वारा उसे मरम्मत नहीं कराया गया। जानकारी के मुताबिक पुनः पीएचईडी विभाग के द्वारा पाइप बिछाने का काम शुरू किया गया है। इस बार भी सड़क को तोरा जा रहा है। लोग सशंकित हैं कि इस बार भी विभाग के द्वारा पाइप बिछाने के दौरान टूटे सड़क को मरम्मत कराया जा सकता है या नहीं। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग जिस ठेकेदार को उक्त पानी टंकी के निर्माण कार्य की जिम्मेदारी सौंपी थी वह काफी धीमी गति से निर्माण कार्य चला।
ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय उदासीनता के कारण ठेकेदार समय सीमा में काम करने की बजाय अपने मन मुताबिक काम किया गया। लोगों का यह भी कहना है कि अभी तक सही से पाइप भी नहीं बिछाया गया है। पानी टंकी निर्माण होने की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने खुशी जगी थी कि पीने के लिए साफ पानी मिलेगा। इसके लिए लोग रसीद भी कटवाए थे। मगर लोगों की उम्मीद पर अभी तक पानी फिरा हुआ है।