बेगूसराय में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हाथापाई: अतिक्रमण हटाने पहुंची थी पुलिस, झड़प में तब्दील हुई कहा कहासुनी; मची अफरा-तफरी

clash between villagers and police
Publish : 09-07-2023 8:23 PM Updated : 09-07-2023 8:23 PM
Views : 138

बेगूसराय में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अंचल प्रशासन के द्वारा अंचल क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर लगातार अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को वीरपुर अंचल क्षेत्र के गेन्हरपुर पंचायत के खरमौली गांव के वार्ड 9 में अतिक्रमण मुक्त कराने पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम के साथ अतिक्रमणकर्ता के बीच तीखी नोकझोंक एवं हाथापाई हुई। जिसमें पुलिसकर्मी और कुछ ग्रामीण को चोटे आई है।

 

लिखित शिकायत के बाद हुई थी कार्रवाई

हालांकि पुलिस प्रशासन की टीम ने अपनी संयमता व सूझबूझ का परिचय देते हुए मामले को शांत कराया। लेकिन जिस तरीके से प्रशासन के साथ अतिक्रमणकारी ने हाथापाई किया है। यह एक जांच का विषय बना गया है। इस संबंध में अंचलाधिकारी ललिता कुमारी से पूछने पर बताया कि खरमौली गांव के ही कुछ ग्रामीणों के द्वारा गांव के ही एक व्यक्ति पर आम गैर मजरूआ सड़क की जमीन पर अतिक्रमण से संबंधित लिखित शिकायत की गई थी।

 

उन्होंने बताया कि इसकी आलोक में उसे नोटिस भी किया गया था, उसके बावजूद भी अतिक्रमण कारी सड़क के किनारे झोपड़ी बनाए हुए था। जिसको हटाने के लिए पुलिस प्रशासन की टीम जेसीबी मशीन के साथ अतिक्रमण स्थल पर पहुंची थी। इसी दौरान जेसीबी मशीन के आगे अतिक्रमण कारी बाधक बन रहे थे। उसी को हटाने का प्रयास किया। इसी दौरान हल्की बहस व नोक झोंक हुई है।

    थैले में 5 दिन की बच्ची को फेंका: बेगूसराय में चाय वाले

    थैले में 5 दिन की बच्ची को फेंका: बेगूसराय में चाय वाले

    30-08-2023 8:14 PM
    Chandrayaan 3: Landing Live Update – चांद पर लहराया तिरंगा इसरो ने

    Chandrayaan 3: Landing Live Update – चांद पर लहराया तिरंगा इसरो ने

    23-08-2023 11:46 PM
    बेगूसराय सदर अस्पताल में डॉक्टरों पर लगा लापरवाही का आरोप: शव ले

    बेगूसराय सदर अस्पताल में डॉक्टरों पर लगा लापरवाही का आरोप: शव ले

    22-08-2023 8:44 PM
    बेगूसराय में मां-बाप ने नवजात को छोड़ा:1 महीने की बच्ची को बोरे

    बेगूसराय में मां-बाप ने नवजात को छोड़ा:1 महीने की बच्ची को बोरे

    22-08-2023 7:44 PM