Bihar: बहन की लव स्टोरी में विलेन नहीं हीरो बना भाई, बांका में परिजनों को मनाकर कराई प्रेमी से शादी

रजौन (बांका)। आपने अक्सर प्यार में घरवालों के रोड़ा बनने के मामले सुने होंगे। फिल्मों में तो लड़की के भाई को बहन के प्यार के विलेन के रूप में दिखाया जाता है। समाज में भी भाई को लेकर कमोबेश ऐसे ही धारणा है लेकिन बांका के एक भाई ने बहन की खुशी के लिए मिसाल पेश की है।
सुजालकोरामा गांव में प्रेम-प्रसंग का एक अनोखा मामला सामने आया है। जिसमें भाई अपनी बहन के प्यार में विलेन नहीं बना बल्कि उसने बहन को उसके हीरो यानी प्रेमी से मिलवाने के लिए घरवालों के सामने खड़ा हो गया।
जानकारी के अनुसा भूसिया गांव के बीरबल यादव के पुत्र सिंटू यादव और सुजालकोरमा गांव की छोटी कुमारी का लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों छुप-छुप कर मिला करते थे। लड़की के भाई को इसका पता चला तो उसने दोनों की शादी कराने का फैसला किया लेकिन इसमें उसके परिवार वाले ही बाधक बन गए।
गांव में शादी की हो रही चर्चा
युवक ने शादी के लिए सबसे पहले परिवार वालों को राजी किया। इसके बाद पंचायत बुलाकर उसने बहन की शादी कराई। भाई के कारण ही सिंटू यादव और छोटी कुमारी की बुधवार को मंदिर में शादी कराई गई। इस शादी की पूरे इलाके में चर्चा जोरों पर है। हर कोई लड़की के भाई की तारीफ कर रहा है।
गुजरात से आकर करवाई शादी
गांव के लोगों ने बताया कि बहन की खुशी के लिए भाई की पहल निश्चित रूप से प्रशंसनीय है। लड़की का भाई विभाष गुजरात में रहकर काम करता है। इस प्रेम की जानकारी पर वह गुजरात से गांव पहुंचा और अपनी बहन को कहकर लड़के को गांव बुलाया।
लड़के को बुलाकर लड़की के बड़े भाई ने पूछताछ की। इसके बाद गांव में पंचायत बुलाकर दोनों की शादी करा दी। गांव के ही मंदिर में दोनों की शादी कराई गई। शादी में दोनों परिवारों के लोग खुशी-खुशी शामिल हुए।